8600mAh बैटरी, 11.5 इंच बड़े डिस्प्ले के साथ Lenovo Tab Plus ने ली ग्लोबल एंट्री, जानें प्राइस

Join Us icon
lenovo-tab-plus-launched-globally-price-specifications

लेनोवो ने ग्लोबल बाजार में अपने टैबलेट प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ा दिया है। इसके तहत नया Lenovo Tab Plus लॉन्च हुआ है। इसमें यूजर्स को 11.5 इंच का बड़ा 2के एलसीडी डिस्प्ले, मीडियाटेक Helio G99 प्रोसेसर, डॉल्बी एटमॉस स्पीकर जैसे कई बेहतरीन स्पेसिफिकेशन मिल रहे हैं। आइए, आगे इस पोस्ट में जानते हैं लेनोवो टैब प्लस की कीमत और फुल फीचर्स कैसे हैं।

Lenovo Tab Plus के स्पेसिफिकेशंस

  • 11.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले
  • 90Hz रिफ्रेश रेट
  • Helio G99 प्रोसेसर
  • 8 मेगापिक्सल कैमरा
  • 8600mAh बैटरी
  • 45वॉट फास्ट चार्जिंग

स्क्रीन: Lenovo Tab Plus टैबलेट में 11.5 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले है। इस पर 2के पिक्सल (2000 X 1200) रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट मिल जाता है।

चिपसेट: डिवाइस में यूजर्स को दमदार अनुभव के लिए मीडियाटेक Helio G99 ऑक्टाकोर प्रोसेसर की पेशकश की गई है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए टैब में 8GB रेम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसके साथ माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से स्टोरेज बढ़ाया भी जा सकता है।

कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो टैबलेट के फ्रंट और रियर पैनल पर 8मेगापिक्सल का कैमरा लगा है वहीं, रियर सेटअप का कैमरा ऑटो फोकस तकनीक से लैस है।

बैटरी: इस लेनोवो टैबलेट को खास बनाती है इसकी बैटरी क्योंकि इसमें ब्रांड ने 8600mAh सपोर्ट दिया है। इसे फटाफट चार्ज करने के लिए 45वॉट फास्ट चार्जिंग मौजूद है।

ओएस: ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो टैब को एंड्रॉयड 14 पर आधारित रखा गया है। यही नहीं इसमें 2 साल के OS अपग्रेड और 2028 तक सिक्योरिटी अपडेट की सुविधा मिलगी।

अन्य: Lenovo Tab Plus में 8 स्पीकर डॉल्बी एटमॉस तकनीक के साथ दिए गए हैं। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप सी, 3.5मिमी हेडफोन जैक मिल रहा है।

Lenovo Tab Plus

Lenovo Tab Plus की कीमत

  • Lenovo Tab Plus दो स्टोरेज ऑप्शन में ग्लोबली लॉन्च हुआ है। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 8GB रैम +256GB स्टोरेज शामिल है।
  • लेनोवो का यह टैब चुनिंदा वैश्विक बाजारों में 279€ (वैट सहित) यानी भारतीय दाम अनुसार लगभग 25,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
  • नए डिवाइस के लिए यूजर्स को एकमात्र लूना ग्रे रंग ऑप्शन ही मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here