लो बजट में लॉन्च होगा Lava Yuva Star स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

Lava Blaze X इंडिया में लॉन्च होने वाला है। आने वाले कुछ ही दिनों में इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। ब्लेज़ सीरीज के इस मोबाइल के अलावा भी कंपनी एक और फोन लॉन्च के लिए तैयार कर रही है जो Lava Yuva Star नाम के साथ आएगा। यह एक लो बजट स्मार्टफोन होगा जो 4G सपोर्ट के साथ मार्केट में कदम रखेगा।

Lava Yuva Star लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस

लावा युवा स्टार स्मार्टफोन की जानकारी पेशनेटगीक्ज़ वेबसाइट के जरिये सामने आई है। रिपोर्ट को इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से छापा गया है जिसके अनुसार Lava Yuva Star 4G फोन इंडिया में Blaze X की सेल शुरू होने के बाद लॉन्च किया जाएगा। इस मोबाइल को अगस्त महीने तक मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं इस लावा मोबाइल की कीमत 8 हजार रुपये के करीब रखी जा सकता है।

Lava Yuva Star स्पेसिफिकेशन्स

लीक के अनुसार लावा युवा स्टार यूनिसोक आक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह Unisoc T612 चिपसेट हो सकता है।

रिपोर्ट की मानें तो Lava Yuva Star 4GB RAM और 6GB RAM के दो मॉडल्स में लॉन्च होगा तथा इनमें 128GB storage दी जाएगी।

पावर बैकअप के लिए लावा युवा स्टार 4जी फोन में 5,000mAh battery दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है।

लीक के अनुसार लावा युवा स्टार 4जी फोन purple, white और black कलर में लाया जाएगा। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस लावा मोबाइल में ‘स्टार’ शेप वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के अनुसार यह फोन 13 मेगापिक्सल + एआई लेंस बैक कैमरा सपोर्ट करेगा। वहीं फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिल सकता है।

Lava Yuva 5G कीमत और स्पेसिफिकेशन्स