लो बजट में लॉन्च होगा Lava Yuva Star स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

Join Us icon
Lava Yuva 5G launched in india price specifications
Lava Yuva 5G

Lava Blaze X इंडिया में लॉन्च होने वाला है। आने वाले कुछ ही दिनों में इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। ब्लेज़ सीरीज के इस मोबाइल के अलावा भी कंपनी एक और फोन लॉन्च के लिए तैयार कर रही है जो Lava Yuva Star नाम के साथ आएगा। यह एक लो बजट स्मार्टफोन होगा जो 4G सपोर्ट के साथ मार्केट में कदम रखेगा।

Lava Yuva Star लॉन्च टाइमलाइन और प्राइस

लावा युवा स्टार स्मार्टफोन की जानकारी पेशनेटगीक्ज़ वेबसाइट के जरिये सामने आई है। रिपोर्ट को इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से छापा गया है जिसके अनुसार Lava Yuva Star 4G फोन इंडिया में Blaze X की सेल शुरू होने के बाद लॉन्च किया जाएगा। इस मोबाइल को अगस्त महीने तक मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं इस लावा मोबाइल की कीमत 8 हजार रुपये के करीब रखी जा सकता है।

Lava Yuva Star स्पेसिफिकेशन्स

लीक के अनुसार लावा युवा स्टार यूनिसोक आक्टा-कोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह Unisoc T612 चिपसेट हो सकता है।

रिपोर्ट की मानें तो Lava Yuva Star 4GB RAM और 6GB RAM के दो मॉडल्स में लॉन्च होगा तथा इनमें 128GB storage दी जाएगी।

पावर बैकअप के लिए लावा युवा स्टार 4जी फोन में 5,000mAh battery दिए जाने की बात लीक में सामने आई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है।

लीक के अनुसार लावा युवा स्टार 4जी फोन purple, white और black कलर में लाया जाएगा। वहीं सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस लावा मोबाइल में ‘स्टार’ शेप वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। लीक के अनुसार यह फोन 13 मेगापिक्सल + एआई लेंस बैक कैमरा सपोर्ट करेगा। वहीं फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिल सकता है।

Lava Yuva 5G कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

  • प्राइस: लावा युवा 5जी फोन के 4GB रैम+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। वहीं मोबाइल के 4GB रैम+128GB स्टोरेज वाले मॉडल को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • डिस्प्ले: Lava Yuva 5G मोबाइल में 6.52-इंच की एलसीडी HD+ स्क्रीन दी गई है। इस पर 720×1600 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 269ppi पिक्सल डेंसिटी, 90Hz रिफ्रेश रेट, 2.5D कर्व्ड ग्लास, और पंच-होल डिजाइन नॉच मिल रहा है।
  • प्रोसेसर: यह मोबाइल एंडरॉयड 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें UniSoC T750 चिपसेट दिया गया है तथा ग्राफिक्स के लिए माली जी57 जीपीयू मौजूद है। यह फोन 4GB Virtual RAM तकनीक से लैस है।
  • कैमरा: Lava Yuva 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का अन्य सेंसर LED फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, फ्रंट पर स्क्रीन फ्लैश के साथ 8MP लेंस है।
  • बैटरी: डिवाइस को चलाने के लिए Lava Yuva 5G में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है। इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 18W फास्ट चार्जिंग मिल जाती है।
  • अन्य: फोन में फेस अनलॉक, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, ऑडियो के लिए 3.5mm ऑडियो जैक, डुअल-सिम, 5G, WiFi 5 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0 जैसे ऑप्शन मिल जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here