Lava Blaze X इस दिन होगा इंडिया में लॉन्च, सस्ते में मिलेगा 32MP Selfie और 64MP Back Camera

Join Us icon

लावा ने पिछले सप्ताह ही बता दिया था कि वह इंडिया में अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है जो Lava Blaze X नाम के साथ बिकेगा। वहीं आज कंपनी ने इस मोबाइल की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। खुलासा हो गया है कि लावा ब्लेज़ एक्स 10 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा। फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स की लीक डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Lava Blaze X लॉन्च डेट इन इंडिया

कंपनी ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए बता दिया है कि लावा ब्लेज़ एक्स 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस दिन दोपहर के 12 बजे फोन की कीमत और सेल डिटेल्स सहित इसकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सार्वजनिक होगी। यह एक वचुर्अल ईवेंट होगा जिसके जरिये Lava Blaze X मार्केट में एंट्री लेगा। लावा मोबाइल्स की वेबसाइट तथा ब्रांड के सभी सोशल मीडिया चैनल्स पर इस फोन लॉन्च को लाइव देखा जा सकेगा।

Lava Blaze X की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • 6.7″ 120हर्ट्ज़ कर्व्ड डिस्प्ले
  • 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
  • 64 मेगापिक्सल बैक कैमरा
  • 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • 33वॉट फास्ट चार्जिंग
  • 5,000एमएएच बैटरी

डिस्प्ले : Lava Blaze X को 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार यह AMOLED पैनल पर बनी 3D Curved स्क्रीन होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।

परफॉर्मेंस : लावा ब्लेज़ एक्स में कौन सा चिपसेट दिया जाएगा, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है। वहीं लीक में बताया गया है कि इसे 4GB, 6GB और 8GB RAM पर लॉन्च किया जा सकता है तथा फोन में 256GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।

बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Lava Blaze X में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा। यह मोबाइल 64MP कैमरा सेंसर सपोर्ट करेगा जो Sony IMX682 लेंस हो सकता है। इसके साथ ही बैक पैनल पर 8MP Ultra-Wide एंगल लेंस मिल सकता है।

फ्रंट कैमरा : Lava Blaze X 32MP Selfie Camera के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन के फ्रंट पैनल पर स्क्रीन फ्लैश लाइट दी जा सकती है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए लावा ब्लेज़ एक्स को 5,000mAh बैटरी से लैस किया जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here