Lava Blaze X स्मार्टफोन का टीजर आया सामने, जल्द होगा भारत में लॉन्च

Join Us icon
lava-blaze-x-india-launch-confirmed

लावा ने भारतीय बाजार में अपनी Blaze सीरीज के विस्तार का ऐलान कर दिया है। इसके तहत नया मोबाइल Lava Blaze X जल्द लॉन्च किया जाएगा। ब्रांड द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ई-कॉमर्स साइट अमजेन पर टीजर शेयर किया गया है। बता दें कि 91मोबाइल्स ने आज सुबह ही नए लावा स्मार्टफोन का लीक शेयर किया है। उम्मीद है की यह लावा ब्लेज एक्स हो सकता है। आइए, आगे फोन के टीजर और संभावित स्पेसिफिकेशन को विस्तार से जानते हैं।

Lava Blaze X इंडिया लॉन्च कंफर्म

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स और अमजेन वेबसाइट पर डिवाइस का टीजर देखा जा सकता है जिसमें इसे कमिंग सून के साथ टीज किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि स्मार्टफोन अगले महीने एंट्री ले सकता है।
  • अमजेन माइक्रोसाइट से पुष्टि होती है कि नए लावा स्मार्टफोन में रियर पर उभरा हुआ गोलाकार कैमरा मॉड्यूल होगा। इसके अलावा डिवाइस के टॉप पर सेकेंडरी माइक्रोफोन प्लेसमेंट भी मिल सकता है।
  • एक्स प्लेटफार्म के टीजर में Lava Blaze X का पावर और वॉल्यूम रॉकर राइट साइड पर देखने को मिलता है।
  • Lava Blaze X के बारे में आधिकारिक तौर पर अब तक यही जानकारी मिली है लेकिन कुछ दिनों में और भी डिटेल आ सकती है।

Lava Blaze X India launch confirmed

Lava Blaze X डिजाइन और स्पेक्स (संभावित)

  • 91 मोबाइल्स के ताजा लीक के अनुसार डिवाइस के बैक पैनल पर बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला था।
  • मोबाइल के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप और 64 मेगापिक्सल कैमरा मिलने की बात समाने आई थी।
  • फोन के नीचे की तरफ कोने में लावा की 5G ब्रांडिंग भी देखी गई थी।

Lava Blaze Curve 5G के स्पेसिफिकेशंस

लावा ब्लेज कर्व 5जी इस श्रृंखला में मार्च के महीने में ही लॉन्च हुए है। जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

  • डिस्प्ले: Lava Blaze Curve 5G में 6.67 इंच का कर्व एमोलेड डिस्प्ले प्रदान किया गया था इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।
  • चिपसेट: मोबाइल में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट लगा हुआ है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 8GB रैम +256 जीबी तक स्टोरेज मिल जाता है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का लेंस है।
  • बैटरी: बैटरी के मामले में डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग दी गई है।



Best Competitors

iQOO Z9 Rs. 19,998
85%
realme 12 Plus Rs. 19,255
84%
Lava Agni 2 5G Rs. 16,999
83%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here