आ गया नया देसी 5जी फोन, Lava Blaze 1X 5G हुआ इंडिया में लॉन्च

Highlights

इंडियन मोबाइल कंपनी लावा ने आज बाजार में अपना एक और नया 5जी फोन पेश करते हुए Lava Blaze 1X 5G से पर्दा उठा दिया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने वेबसाइट के माध्यम से पेश किया है। कंपनी ने अभी मोबाइल प्राइस का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन कीमत व सेल डिटेल्स के छोड़कर ब्लेज़ 1एक्स 5जी की सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी इस प्रोडक्ट पेज पर ऑफिशियल कर दी गई है।

लावा ब्लेज़ 1एक्स 5जी की स्पेसिफिकेशन्स

Lava Blaze 1X 5G फोन को 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने आईपीएस स्क्रीन पैनल का उपयोग किया है जो 90हर्ट्ज़ स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। कंपनी ने डिस्प्ले को वाइडवाइन एल1 के साथ ही 269पीपीआई व 16.7एम कलर जैसे फीचर्स से भी लैस किया है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें आपको 2.5डी कर्व्ड ग्लास देखने को मिलेगा जो कि इसके लुक को इन्हांस करता है।

लावा ब्लेज़ 1एक्स 5जी एंड्रॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है और प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गाया है। इस स्मार्टफोन में 5जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉॅजी सपोर्ट है जो इंटरनल 6जीबी रैम के साथ मिलकर यूजर्स को 11जीबी रैम की ताकत प्रदान करती है। यह लावा मोबाइल 1टीबी तक का एक्सपेंडबल माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए Lava Blaze 1X 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस और वीजीए सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ब्लेज़ 1एक्स 5जी में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

इस फोन में 8 5जी बैंड्स का सपोर्ट दिया गया है। ये सभी 5जी बैंड Reliance Jio और Airtel नेटवर्क पर अच्छे से काम कर सकते हैं। इसके साथ ही फोन मे 4जी एलटीई सपोर्ट भी मिलता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। सिक्योरिटी के लिए इसके साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।