Ladli Behna Yojana 2024: लाडली बहना योजना रजिस्ट्रेशन, लाभ, पात्रता, लिस्ट

Join Us icon

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana 2024) के तहत हर महीने महिलाओं के अकाउंट में 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। आमतौर पर किस्त महीने की 10 तारीख को सीधे पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। बता दें कि इस योजना से प्रदेश की करीब 1.25 करोड़ महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है, जो आइए आपको विस्तार से बताते हैं कैसे इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और पात्रता व लाभ क्या हैं…

इस लेख में:

Ladli Behna Yojana 2024

राज्य मध्यप्रदेश
योजना का नाम लाड़ली बहना योजना
योजना की शुरुआत 5 मार्च, 2023
लाभार्थी महिलाएं (मध्यप्रदेश निवासी)
आर्थिक सहयोग प्रतिमाह 1250 रुपये
भुगतान की तिथि 10 तारीख प्रतिमाह
हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800
वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in

लाड़ली बहना योजना किसके लिए है?

मध्यप्रदेश सरकार वैसे तो स्थानीय लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रही हैं, लेकिन लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की खूब चर्चा होती है। इस योजना के तहत सरकार आर्थिक सहायता के रूप में महिलाओं के खाते में हर माह 1250 रुपये ट्रांसफर करती है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना है।

  • लाड़ली बहना योजना के तहत 21 वर्ष (1 जनवरी, 2023) से 60 वर्ष से कम की आयु की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। हालांकि इसके लिए मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना जरूरी है।
  • योजना के लिए विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
  • योजना के तहत जिन परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता, परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार की नौकरी कर रहे हैं या फिर पेंशन प्राप्त कर रहे हैं, वे भी इस योजना के योग्य नहीं होंगे।
  • भारत सरकार या राज्य सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह 1000 रुपये की राशि या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही हों, वे भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं।

ladli behna yojana

Ladli Behna Yojana: महिलाओं को मिल रहे 15,000 रुपये

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्च 2023 में लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लॉन्च किया था। योजना लॉन्च के दौरान योग्य स्थानीय महिला निवासी को 1000 रुपये देने का प्रावधान किया गया था। हालांकि इसके बाद राज्य सरकार ने 250 रुपये और बढ़ा दिए। अब इस तरह योजना के तहत हर माह 1250 रुपये यानी सालाना 15000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। लाड़ली बहना योजना के तहत प्रत्येक माह की 10 तारीख को खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।

लाड़ली बहना योजना की पात्रता (Eligibility)

  1. मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ स्थानीय महिला निवासी ही उठा सकती हैं यानी बाहरी राज्य की महिलाएं इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं
  2. आवेदिका का मध्यप्रदेश का निवासी होना जरूरी है
  3. इस योजना के लिए केवल महिलाएं (विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाएं) ही आवेदन कर सकती हैं।
  4. 21 से 60 आयु वर्ग की महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं।
  5. आवेदन करने वाली महिला के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

लाड़ली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र महिलाएं ऑफलाइन अप्लाई कर सकती हैं। जानें कैसे ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता हैः

स्टेप-1: लाड़ली बहना योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ग्राम पंचायत ऑफिस या वार्ड ऑफिस में मिलेंगे। एप्लीकेशन के लिए कुछ भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। यह बिल्कुल फ्री है।
स्टेप-2: फॉर्म को भरने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट के साथ ग्राम पंचायत या फिर वार्ड ऑफिस में जमा करना होगा।
स्टेप-3: इसके बाद अधिकारी द्वारा डॉक्यूमेंट को वेरिफाई किया जाएगा, फिर उसे पोर्टल या ऐप पर अपलोड किया जाएगा।
स्टेप-4: यदि आपका एप्लीकेशन सलेक्ट किया जाता है, तो फिर SMS, व्हाट्सएप आदि के जरिए सूचित किया जाएगा।
स्टेप-5: इसके बाद हर महीने की 10 तारीख को आपके अकाउंट में 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
स्टेप-6: लाभार्थी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एप्लीकेशन स्टेटस को ऑनलाइन चेक कर सकती हैं।

Ladli Behna Yojana रजिस्ट्रेशन स्टेटस को कैसे चेक करें?

लाड़ली बहना योजना के लिए अगर आपने आवेदन किया है, तो फिर स्टेटस को ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर विजिट करना होगा।
स्टेप-2: साइट ओपन होने के बाद “आवेदन और भूगतान की स्थिति” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यह आपको टॉप पर ही दिखाई देगा।

Ladli Behna Yojana
स्टेप-3: यहां आपको अपना लाड़ली बहना आवेदन नंबर दर्ज करना होगा। फिर कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
स्टेप-4: फिर ओटीपी दर्ज करने के बाद खोजें वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लिस्ट में नाम कैसे चेक करें

आपने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन किया है, तो लाभार्थी लिस्ट में आपका नाम है या नहीं इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
स्टेप-2: यहां आपको टॉप पर ही अंतिम सूची का विकल्प दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करना है।

ladli Behna Yojana

स्टेप-3:
अब एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको अपना मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करना होगा। इसके बाद आप लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

लाड़ली बहना योजना के लिए जरूरी दस्तावेज (Documents)

  • समग्र आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मध्यप्रदेश का रेजिडेंस प्रूफ
  • मोबाइल नंबर
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक अकाउंट डिटेल

लाड़ली बहना योजना सवाल-जवाब (FAQs)

लाड़ली बहना योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

मध्यप्रदेश लाड़ली बहना योजना के हेल्पलाइन नंबर 0755-2700800 या फिर आप ladlibahna.wcd@mp.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा, लाभार्थी मध्यप्रदेश डिपार्टमेंट ऑफ वूमन ऐंड चाइल्ड डेवलपमेंट के हेल्पलाइन नंबर 0755-2550910, 0755-2550911, 0755-2550922 पर संपर्क कर सकते हैं।

लाडली बहना योजना के लिए कौन पात्र हैं?

01 जनवरी 1963 के बाद और 01 जनवरी, 2000 तक जन्मी मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी जैसे कि विवाहित महिलाएं, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला आदि वर्ष 2023 में आवेदन के लिए योग्य हैं।

क्या लाडली बहना योजना को परिवार आय की कोई सीमा है?

हां, इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार की आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर इससे ज्यादा है, तो फिर आप योजना के लिए योग्य नहीं हैं।

क्या आयकरदाता होने पर इस योजना का लाभ मिलेगा?

नहीं, यदि आवेदिका के परिवार को कोई सदस्य आयकरदाता है तो फिर वे इस योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगी।

क्या आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता/सहायिका/आशा कार्यकर्त्ता अथवा अन्य मानसेवी कर्मी योजना अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकेंगीं ?

जी हां, यदि महिला योजना में उल्लेखित अपात्रता की श्रेणी में नहीं आती हैं, तो वह लाभ प्राप्त करने पात्र है। किसी महिला के मात्र आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता/सहायिका/आशा कार्यकर्त्ता अथवा अन्य मानसेवी कर्मी होने के कारण वह अपात्र नहीं होगी।

यदि आवेदिका को अन्य योजना में प्रति माह 1000 रु से कम मिल रही है तो क्या वे इस योजना के लिए पात्र हैं?

हां, 1000 रुपये में बची हुई शेष राशि का भुगतान आवेदिका को किया जाएगा। (सिर्फ सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता के लिए)। उदाहरण के लिए यदि आवेदिका सामाजिक न्याय विभाग की पेंशनकर्ता है और आवेदिका को 600 रुपये की राशि मासिक प्राप्त हो रही है तो ऐसे में 400 रुपये की शेष राशि जोड़कर आपको दिए जाएंगे।

लाडली बहना योजना में परिवार का आशय क्या है?

परिवार से तात्पर्य पति, पत्नी एवं उन पर आश्रित बच्चों से है जो कि “परिवार समग्र आईडी.” में सम्मिलित हैं।

यदि आवेदिका का संयुक्त खाता है, तो योजना के तहत पात्र होने पर उस खाते में राशि प्राप्त कर सकती हैं?

जी नहीं, योजना अंतर्गत पात्र पाए जाने पर आवेदिका को योजना का लाभ उठाने के लिए स्वयं का बैंक खाता खुलवाना जरूरी है। इसके साथ, खाते को आधार से लिंक कराना एवं डीबीटी इनेबल्ड कराना भी अनिवार्य है।

आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते से क्या मतलब है?

आधार लिंक्ड डीबीटी इनेबल्ड बैंक खाते से मतलब है कि आवेदिका का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here