Kotak Bank balance check कैसे करें (जानें 8 तरीके)

Join Us icon
Kotak Bank Balance Check No

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) मार्केट कैप के हिसाब से भारत का चौथा बड़ा बैंक है। अगर आपका अकाउंट कोटक महिंद्रा बैंक में है, तो अपना अकाउंट बैलेंस चेक (Kotak Balance Check) करने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे चुटकियों में बैलेंस चेक पाएंगे, इसके लिए बैंक टोल फ्री नंबर, एसएमएस, व्हाट्सएप आदि की मदद ले सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कोटक महिंद्रा बैंक बैलेंस चेक (Kotak bank balance check) करने का तरीका..

इस लेख में:

Kotak bank balance check no

बैंक का नाम Kotak Mahinda Bank
बैलेंस चेक की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थी कोटक बैंक के सभी यूजर्स
माध्यम एसएमएस, नेट बैंकिंग आदि
SMS नंबर 9971056767
मिस्ड कॉल नंबर 1800 274 0110
आधिकारिक वेबसाइट https://www.kotak.com/en/home.html

कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (Missed Call से)

कोटक महिंद्रा बैंक में आपका अकाउंट है, तो मिस्ड कॉल की मदद से तुरंत बैंक अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से कोटक बैंक बैलेंस इंक्वायरी नंबर 1800 274 0110 (toll free) पर मिस्ड कॉल देना होगा। इस नंबर पर कॉल करने के बाद कॉल ऑटोमैटिकली डिसकनेक्ट हो जाएगी। फिर आपको एसएमएस के माध्यम से अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त होगी।

मिस्ड कॉल नंबरः 1800 274 0110 

कोटक बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (SMS से)

कोटक बैंक में अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए SMS की मदद ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9971056767 या 5676788 पर एसएमएस करना होगा। इसके बाद अकाउंट बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए प्राप्त होगी। बैलेंस की जानकारी के लिए आपको निम्न फॉर्मेट में एसएमएस करना होगाः

<BAL> टाइप करने के बाद 9971056767 या 5676788 एसएमएस करना होगा।

कोटक बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (USSD द्वारा)

कोटक बैंक में आप USSD कोड के जरिए भी अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# कोड को डायल करना होगा। इसके बाद आपको अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगा। बता दें कि कस्टमर USSD आधारित सर्विस की मदद से प्रतिदिन 3000 रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं।

कोटक बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (WhatsApp से)

कोटक महिंद्रा बैंक अब अपने ग्राहकों के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग की सुविधा दे रहा है। व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म के माध्यम से सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को नीचे दिए गए स्टेप का पालन करना होगा:

स्टेप- 1: अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पंजीकरण करने के लिए 9718566655 पर मिस्ड कॉल दें।
स्टेप- 2: फिर 022-6600-6022 को अपनी मोबाइल कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़ें।
स्टेप- 3: फिर व्हाट्सएप ओपन करें। फिर कॉन्टैक्ट लिस्ट में जोड़े गए नंबर पर बैलेंस चेक करने के लिए “1” टाइप करें और आगे बढ़ने के लिए निर्देशों का पालन करें।

कोटक बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (Net Banking से)

इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी कोटक बैंक के अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते हैंः

Kotak Bank balance check

स्टेप -1: कोटक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.kotak.com/en/home.html पर जाएं।
स्टेप -2: यह लॉगइन बटन पर क्लिक करें। अगर आपको पास पहले से लॉगइन आईडी नहीं है, तो फिर पहले इसे रजिस्टर कर लें।
स्टेप-3: अब अपना कस्टमर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें। फिर My Accounts वाले सेक्शन पर जाएं।
स्टेप-4: कोटक बैंक में अपना बैलेंस को ट्रैक करने के लिए Check Account Balance पर क्लिक करें।

कोटक बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करें (ATM या डेबिट कार्ड से)

कोटक बैंक के यूजर एटीएम के जरिए भी अकाउंट बैलेंस की जांच कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप -1: कोटक बैंक यूजर किसी भी एटीएम पर अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करना होगा, फिर चार अंकों का एटीएम पिन दर्ज करना होगा।
स्टेप-2: फिर एटीएम की स्क्रीन पर दिखाई देने वाले विकल्पों में से Balance Enquiry को सलेक्ट कर लें।
स्टेप-3: यहां पर कोटक बैंक में आपकी अकाउंट बैलेंस की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी। साथ ही, एटीएम बैंक अकाउंट डिटेल के साथ एक रसीद भी जनरेट करेगा।

कोटक अकाउंट बैलेंस चेक करें (Mobile App द्वारा)

कोटक बैंक अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल ऐप की मदद ले सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

Kotak Bank balance check

स्टेप -1: सबसे पहले Kotak Mobile Banking App ऐप को गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लें।
स्टेप -2: इसके बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद जो ओटीपी जनरेट होगा, उसे दर्ज करें।
स्टेप-3: Kotak बैंक आईडी, कैप्चा और पासवर्ड से लॉगइन करें।
स्टेप -4: इसके बाद अकाउंट बैलेंस की जानकारी होम पेज पर ही दिखाई देगी।

कोटक अकाउंट बैलेंस चेक करें (UPI द्वारा)

कोटक बैंक अपने ग्राहकों को यूपीआई ऐप के माध्यम से भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैंः

स्टेप -1: अपने स्मार्टफोन पर कोई भी UPI ऐप ओपन करें।
स्टेप -2: UPI ऐप को अनलॉक करने के लिए सिक्योरिटी कोड या पिन दर्ज करें।
स्टेप-3: इसके बाद Check Account Balance पर क्लिक करें।
स्टेप -4: अब उस बैंक खाते का चयन करें, जिसका बैलेंस चेक करना चाहते हैं।
स्टेप -5: UPI पिन दर्ज करें।
स्टेप -6: अब अकाउंट की बैलेंस राशि स्क्रीन पर दिखाई देगी।

सवाल-जवाब (FAQs)

कोटक बैलेंस चेक के लिए टोल-फ्री नंबर क्या है?

अगर आप कोटक बैंक के यूजर हैं, तो फिर कोटक बैंक बैलेंस पूछताछ के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से टोल-फ्री नंबर 1800 2740110 पर मिस्ड दे सकते हैं।

क्या व्हाट्सएप बैंकिंग कोटक बैलेंस चेक के लिए सुरक्षित है?

हां, कोटक बैलेंस इंक्वायरी, स्टेटमेंट रिक्वेस्ट सहित अन्य सेवा के बारे में पूछताछ करने के लिए व्हाट्सएप बैंकिंग बिल्कुल सुरक्षित है।

क्या इंस्टा बैलेंस सेवाओं के लिए कोई शुल्क है?

नहीं, इंस्टा बैलेंस सेवाओं के लिए कोई शुल्क नहीं है। ग्राहक 1800 2740110 पर कॉल कर सकते हैं, जो टोल-फ्री है।

कोटक जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

कोटक जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए आवेदकों को आधार और पैन कार्ड दिखाना होगा।

क्या मैं कोटक महिंद्रा बैंक का जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खोल सकता हूं?

हां, आप कोटक महिंद्रा बैंक जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खोल सकते हैं।

क्या मुझे कोटक महिंद्रा बैंक का जीरो बैलेंस खाता ऑनलाइन खोलने के लिए वीडियो केवाईसी प्रक्रिया की आवश्यकता होगी?

हां, आवेदक को कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलते समय वीडियो केवाईसी प्रक्रिया से गुजरना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here