Salman के ‘Bigg Boss’ से अलग होगा कंगना का ‘लॉकअप’? जानिए कब और कहां होगा स्ट्रीम

Join Us icon

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन Kangana Ranaut एक बार फिर खबरों में छाई हुई हैं। दरअसल, कंगना इस बार अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर चार्चा में हैं। जल्द ही वह Ekta Kapoor के नए शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में नजर आने वाली हैं जो कि कुछ मायनों में Salman Khan के शो BIG BOSS की तरह लग रहा है। हालांकि, कुछ मामलों में शो बिग बॉस से अलग लग रहा है। शो के को लेकर कंगना ने कहा “मुझे नफरत करने वालों का सामना करना पड़ा है जिन्होंने मेरे खिलाफ FIR दर्ज की और मेरे खिलाफ नेपोटिस्म का इस्तेमाल किया। उन्होंने मेरी लाइफ को 24X7 रियलिटी शो में बदल दी। लेकिन, अब मेरी बारी है और मैं ला रही हूं, सभी रियलिटी शो का बाप। यहां पापा के पैसों से भी जमानत नहीं मिलेगी।

‘Bigg Boss’ से अलग होगा कंगना का ‘लॉकअप’?

  • कंगना रनौत का लॉकअप सलमान खान के ‘बिग बॉस’ से अलग होगा क्योंकि बिग बॉस में नियम फॉलो करने पड़ते हैं जिन्हें आज तक किसी ने नहीं देखा, वहीं कंगना रनौत के लॉकअप में उनके नियम मानने होंगे जो खुलकर अपनी दादागिरी चला सकेंगी
  • ट्रेलर में कंगना ने बताया है कि इस शो में 16 कंट्रोवर्सी वाले सेलेब्रिटीज के कपड़े उतरने वाले हैं और वह 24 घंटे इन सेलेब्स पर नजर रखने और अत्याचार करने वाली हैं। दूसरी ओर बिग बॉस में किसी तरह से कटेंस्टेंट पर अत्याचार नहीं किया जाता।
  • इस शो में शामिल होने वाली हस्तियों को 72 दिनों तक लॉक अप में रखा जाएगा। वहीं, बिग बॉस शो में हस्तियों को एक आसिशान घर में रखा जाता है।
  • लॉक-अप शो में कंटेस्टेंट की हाई डिमांड्स को पूरा करना तो दूर प्रतियोगियों को शो की जेल में ऐसे लोगों के साथ बंद कर दिया जाएगा, जिन्हें वे देखना भी पसंद नहीं करते है। इससे अलग बिग बॉस में ऐसा नहीं होता।
  • कंगना रनौत होस्टेड इस शो में उन कंटेस्टेंट्स को आपस में हथकड़ी के जरिए बांध कर रखा जाएगा। वहीं, बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स को बिल्कुल फ्री रखा जाता है।

mx-player-and-altbalaji-unveils-reality-show-lock-upp

यहां देखें शो का ट्रेलर

ट्रेलर वीडियो में कंगना रनौत गोल्डन आउटफिट में नजर आ रही हैं और उनके हाथ में एक छड़ी है। कंगना रनौत ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी जेल, मेरे रूल्स।

&


;

यहां स्ट्रीम होगा शो

ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर इस शो को 24×7 लाइवस्ट्रीम करेंगे। एंडेमोल शाइन इंडिया द्वारा निर्मित शो का प्रीमियर 27 फरवरी 2022 से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर होगा। फिलहाल शो के लिए किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा या नहीं यह साफ नहीं है। लेकिन, एमएक्स प्लेयर फ्री में शो का प्रदर्शन करता है इसलिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत इस शो को देखने के लिए शायद नहीं पड़ेगी।

लेटेस्ट वीडियो

शामिल हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट

शो के लिए शहनाज गिल का नाम भी सामने आ रहा है। शो में रोहमन शॉल, पूनम पांडे, ओम स्वामी, प्रतीक सहजपाल का जैसे कई कंटेस्टेंट दिखाई देने वाले हैं। इस शो में कुल 16 कंटेस्टेंट होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here