खुलासा: क्वालकॉम के इस लेटेस्ट चिपसेट पर रन करेगा जियोफोन

Join Us icon

रिलायंस जियो की ओर से देश में 4जी फीचर फोन ‘जियोफोन’ पेश कर दिया गया है। यह फोन फिलहाल रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है जो 24 अगस्त से सेल के लिए जाएगा। अभी जियो की ओर से जहां इस फोन के फीचर्स को जहां पर्दे में ही रखा गया है, वहीं क्वालकॉम कंपनी की ओर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दे दी गई है कि जियोफोन को क्वालकॉम 205 चिपसेट से लैस किया गया है।

जियो 4जी फीचर फोन की ​रजिस्ट्रेशन शुरु, जानें कैसे करें इस मुफ्त फोन को बुक

क्वालकॉम इंडिया ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर अकाउंट से इस फोन की जानकारी दी है। क्वालकॉम ने ट्वीट में रिलायंस जियो से साझेदारी किए जाने पर आनी खुशी व्यक्त की है तथा बताया है कि जियोफोन 205 मोबाईल प्लेटफार्म पर रन करेगा जो 1.1 गीगाहर्ट्ज़ डुअल कोर प्रोससर है और इसमें वीओएलटीई के लिए इंटीग्रेटेड एक्स5 एलटीई ग्लोबल मोड मॉडम है और यह मल्टीमोड डुअल सिम सपोर्ट करता है।

इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार जियोफोन के कुछ मॉडल स्प्रैडट्रम प्रोसेसर के साथ भी पेश किए जाएगे। वहीं अगर जियो के इस 4जी वोएलटीई की बात करें तो इसे 2.4-इंच क्यूवीजीए डिसप्ले पर पेश किया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खायिसत इसका वॉयस असिस्टेंट जो यूजर वॉयस कमांड समझने में सक्षम है।

जानें 0 रुपये वाले 4जी वोएलटीई फीचर फोन के लॉन्च पर क्या कहा मुकेश अंबानी ने, देखें हिंदी वीडियो

जियो फोन में कार्ड सपोर्ट के साथ ही रियर कैमरा, 3.5-एमएम आॅडियो जैक और टॉर्च लाइट भी मौजूद है। इस फोन में एनएफसी कनेक्टिविटी आॅप्शन मौजूद है तथा जियो 4जी फीचर फोन के साथ आप अपने पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, जन-धन योजना बैंक अकांउट और क्रेडिट व डेबिट कार्ड भी जोड़ सकते हैं।