IPL 2023 खत्म होने के बाद JioCinema के लिए देना होगा चार्ज, जानें क्या है कंपनी की प्लानिंग

Join Us icon
JioCinema will start charging users after IPL 2023 ends
Highlights

  • 28 मई के बाद जियोसिनेमा पर सब्सक्रिप्शन लागू हो सकता है।
  • जियोसिनेमा अभी तक पूरी तरह से फ्री था।
  • ऐप पर कई तरह का कंटेंट मौजूद है।

IPL 2023 फ्री में लाइव दिखाकर जियोसिनेमा काफी सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन, जल्द ही जियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर चार्ज लगेगा। कंपनी ने कंफर्म किया है कि जियो सिनेमा रिचार्ज को इस साल आईपीएल सीजन से पहले ही रोलआउट कर दिया जाएगा। हालांकि कितना चार्ज देना होगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 28 मई को आईपीएल के फाइनल मैच के बाद चार्ज लिया जाएगा।

JioCinema ऐप पर मौजूद कंटेंट की भरमार

आपतो बता दें कि Jio Cinema एक ऐप बेस्ड डिजिटल कंटेंट प्रोवाइडर प्लेटफॉर्म है। इस ऐप पर अभी तक फ्री में यूजर्स टीवी चैनल्स के साथ ही मूवी, शोज, न्यूज, म्यूजिक और क्रिकेट का लुत्फ उठाते हैं। वहीं, इस बार जियो सिनेमा पर फ्री में आईपीएल का लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा था।

best movies on jio cinema watch free online

आपको बता दें कि कंपनी के मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जियोसिनेमा अपने प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज को एड करने की प्लानिंग कर रहा है। हालांकि, अब देखना होगा कि जियो किस प्लान के साथ आता है। वहीं बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म को देखते हुए जियो किस प्राइज लिस्ट के साथ आएगा, ये देखना होगा।

क्या होगा जियोसिनेमा के सब्सक्रिप्शन प्राइस?

अभी कंपनी ने ऐलान नहीं किया है कि अपने यूजर्स से कितना पैसा चार्ज करेगी और एप की प्राइज लिस्ट क्या होगी। वहीं, ज्योति देशपांडे ने अपने इंटरव्यू में बताया कि कंपनी के रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए और भारतीय मार्केट में मौजूद प्लेटफॉर्म के साथ प्रतिस्पर्धा के लिए कर सकती है। इसके अलावा अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने इस बात का भी खुलासा किया कि प्लेटफॉर्म पर नया कॉन्टेंट 28 मई से पहले ही उपलब्ध होगा। हालांकि अभी दर्शक फ्री मैच का लुत्फ ले पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here