अंबानी की बड़ी प्लानिंग, JioCinema के नए नाम और सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत हुई लीक

Join Us icon
Highlights

  • JioCinema जल्द ही एक पेड स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बनाने वाला है।
  • JioVoot के सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुआती कीमत Rs 99 होगी।
  • इस प्लेटफॉर्म पर जल्द ही 100 से ज्यादा मूवी और टीवी शो आने वाले हैं।

Reliance Jio ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोसिनेमा को लेकर नई प्लानिंग शुरु कर दी है। दरअसल, JioCinema के लिए सब्सक्रिप्शन-आधारित स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के रूप में पेश करने की योजना बनाई जा रही है। वहीं, JioCinema वर्तमान में सभी Jio यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। इस प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को बहुत लोकप्रिय फीफा विश्व कप के बाद लाइव स्ट्रीम किया गया था, जो कि मुफ्त भी था। अब एक नई रिपोर्ट बताती है कि JioCinema का नाम ‘JioVoot’ करा जाने वाला है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।

यह होगी सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत

JioVoot को लेकर कहा जा रहा है कि यह एक रिब्रांडेड स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म होगा। वहीं, इसी शुरुआती कीमत 99 रुपये होगी। OnlyTech की खबर के अनुसार JioCinema APK के सोर्स कोड से JioVoot का नाम और सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत सामने आई है। हालांकि, अभी मंथली और क्वार्टरली प्लान को लेकर कोई खबर सामने आई है।

JioCinema plans अभी नहीं हुए ऑफिशियली

आपको बता दें कि वूट पहले से ही एक स्ट्रीमिंग सर्विस ऐप है और इसका प्लान प्रति वर्ष 299 रुपये से शुरू होता है। जो लगो नहीं जानते उन्हें बता दें कि वूट एक वायकॉम 18 का प्रोडक्ट है जो नेटवर्क 18 के तहत है जो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी है।

आपको बता दें कि कंपनी के मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे ने ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि जियोसिनेमा अपने प्लेटफॉर्म पर 100 से अधिक फिल्मों और वेब सीरीज को एड करने की प्लानिंग कर रहा है। हालांकि, अब देखना होगा कि जियो किस प्लान के साथ आता है। वहीं बाकी ओटीटी प्लेटफॉर्म को देखते हुए जियो किस प्राइज लिस्ट के साथ आएगा, ये देखना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here