जियो देगा सबसे सस्ती 5जी सर्विस, 2019 तक 99.9 फीसदी भारतीयों के पास होगी हाईस्‍पीड डाटा कनेक्टिविटी : अंबानी

इंडियन टेलीकॉम बाजार आज जैसा है वैसा आज से दो साल पहले नहीं था। पिछले सालों के जो बड़े बदलाव आएं हैं उनका श्रेय सीधे सीधे रिलायंस जियो को ही जाता है। जियो ने अस्तित्व में आते ही देश में मानों इंटरनेट क्रांति ला दी है। आज हर घर में 4जी कनेक्टिविटी वाले फोन मौजूद है और इंटरनेट का यूज़ किया जाता है। जियो ने देश में वॉयस कॉलिंग पूरी तरह से फ्री कर दी है। जियो ने ही भारतीय दूरसंचार को बदला है। जियो से आए बदलाव आम आदमी को फायदा पहुॅंचा रहे हैं और जियो ऐसे बदलाव आगे भी लाता रहेगा। मुकेश अंबानी का कहना है कि जियो एक बिजनेस नहीं बल्कि एक डिजिटल अभियान है।

मुकेश अंबानी ने मोबिकॉम 2018 के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए जियो के प्लान्स और नीतियों पर प्रकाश डाला है। अंबानी ने कहा है कि साल 2019 तक भारत की 99.9 फीसदी आबादी के पास हाईस्‍पीड डाटा कनेक्टिविटी होगी। अंबानी ने इस कार्यक्रम में कहा कि आज का भारत युवा है। यहां की 63 फीसदी आबादी 35 साल की उम्र से कम है। तकनीक का यूज़ करने वाली इतनी बड़ी जनसंख्या ही इंडिया की सबसे बड़ी ताकत है और देखना अगले दो दशकों में भारत इतना मजबूत राष्ट्र बनेगा कि अपना देश पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा।

जियो पर बोलते हुए अंबानी ने कहा कि भारत में टेलीकॉम सेक्टर में बेहद ही महत्वपूर्ण क्रांति आई है। आज ज्यादा से ज्यादा लोग तकनीक व इंटरनेट से जुड़ रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज भी कई विभागों में होने वाले कार्यों तथा सेवाओं को डिजिटल करने पर जोर दे रही है, जिससे देश में कारोबार की संभावनाएं भी बढ़ रही है। जियो डिजिटल भारत की मुहिम में अहम भूमिका निभा रही है। आने वाले समय में स्वास्थय व कृषि के क्षेत्र में भी डिजिटाइज़ेशन की अहम जरूरत सामने आएगी और तब तक हर भारतीय के पास डाटा की ताकत होगी।

जियो सेलिब्रेशन पैक में मिल रहा है 10जीबी 4जी डाटा फ्री, जानें कैसे लें लाभ

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते दिल्ली में ही आयोजित हुए आईएमसी 2018 में मुकेश अंबानी ने जियो 5जी की घोषणा भी कर दी थी। अंबानी ने कह दिया है कि 2020 तक रिलायंस जियो भारत में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च कर देगा। अंबानी ने दावा किया है कि जियो की 5जी सर्विस अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ती होगी जो हर तबके के मोबाइल यूजर तक आसानी के पहुॅंचेगी। अंबानी के कहा है कि आज कंपन की 4जी सर्विस 100 एमबीपीएस तक की स्पीड देती है वहीं जियो अपनी 5जी सर्विस में 10 जीबीपीएस तक की स्पीड देगी। यानि एक पूरी फिल्म 15 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी।