Jio का दावा: भारत में सबसे पहले लॉन्च करेगा 5G सर्विस, क्या Airtel छूटेगी पीछे

44वीं एजीएम के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो देश के बाद विदेशों में भी 5G तकनीक को निर्यात करेगा।

Join Us icon

रिलायंस की 44वीं सालाना आम सभा के दौरान मुकेश अंबानी ने भरोसा जताया कि देश में 5जी की शुरूआत रिलायंस जियो ही करेगा। रिलायंस जियो ने अत्याधुनिक स्टैंडअलोन 5G तकनीक को विकसित करने में जबरदस्त बढ़त हासिल की है, जो वायरलेस ब्रॉडबैंड के लिए बड़ी छलांग है। मुकेश अंबानी ने बताया कि 5जी ट्रायल के दौरान जियो ने सफलतापूर्वक 1 GBPS से अधिक की स्पीड पाई है। इतना ही नहीं इस दौरान जियो के ‘मेड इन इंडिया’ सॉल्युशन को मुकेश अंबानी ने विश्व स्तर का बताया।

Jio 5G का ट्रायल

हाल ही में 5G परीक्षण शुरू करने के लिए आवश्यक स्पेक्ट्रम कंपनियों को जारी किया गया था। जियो दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में 5जी तकनीक का परीक्षण कर रही है। मुकेश अंबानी ने बताया कि पूरे देश में फैले डेटा सेंटर्स पर 5जी स्टैंडअलोन नेटवर्क को इंस्टाल कर दिया गया है और रिलायंस जियो के मजबूत नेटवर्क आर्किटेक्चर की वजह से 4जी से 5जी में आसानी से अपग्रेडेशन किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: JioPhone Next हुआ लॉन्च, यह है दुनिया का सबसे सस्ता SmartPhone, 5 प्वाइंट्स में जानें सबकुछ

jio-5g

5जी कनेक्टेड होंगी एम्बुलेंस

आत्मनिर्भर भारत का जिक्र करते हुए रिलायंस के मुकेश अंबानी ने कहा कि “एंड-टू-एंड 5G इकोसिस्टम विकसित करने के लिए हम अपने अग्रणी वैश्विक भागीदारों के साथ 5G उपकरणों की पूरी श्रृंखला विकसित कर रहे हैं। हेल्थकेयर, शिक्षा, मनोरंजन, रिटेल और अर्थव्यवस्था के लिए जियो बेहतरीन ऐप्लीकेशन विकसित करेगा। इसका उदाहरण है अत्याधुनिक 5जी कनेक्टेड एम्बुलेंस जो सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के साथ मिलकर रिलायंस जियो विकसित कर रहा है।

jio-5g

Google क्लाउड पर आधारित होगा Jio 5G

मुकेश अंबानी ने गूगल क्लाउड और जियो के बीच नई 5G पार्टनरशिप का एलान किया। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस इवेंट के दौरान कहा कि गूगल क्लाउड और जियो के बीच नई 5G पार्टनरशिप से 1 अरब से ज्यादा भारतीयों को तेज इंटरनेट मिलेगा। इस तेज इंटरनेट से वह अपने कारोबार का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कर सकेंगे। गूगल की इन तकनीकों के जरिए रिलायंस के रिटेल कारोबार को अपने ग्राहकों की डिमांड पूरी करने में सहायता मिलेगी। इसे भी पढ़ें: Jio ने उतारा सबसे सस्ता 4जी फोन Jio Phone Next, जानें इस फोन की सभी खूबियां

इंडिया में कब आएगा 5G

हालांकि, मुकेश अंबानी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि इंडिया में कब 5G सर्विस को शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि जियो ने दिल्ली, हैदराबाद और गुजरात में ट्रायल के लिए भी आवेदन किया है। दूसरी ओर, प्रतिद्वंद्वी एयरटेल के पास दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 5जी स्पेक्ट्रम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here