Nathdwara में शुरु हुई Jio 5G सर्विस, आप भी कर सकते हैं यूज

Jio True 5G Launch: हाल में जियो ने अपने 5जी सर्विस को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी ने कहा था कि वह दिवाली में अपनी ट्रू 5जी सर्विस लाने वाली है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में अपनी 5जी सर्विस को लॉन्च करने की घोषणा की थी। वहीं आज रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश मुकेश अंबानी (Akash Mukesh Ambani) ने राजस्थान के टेम्पल टाउन नाम से मशहूर Nathdwara शहर में अपने Jio True 5G पावर्ड Wi-Fi Service को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की टू 5जी पावर्ड वाईफाई सर्विस फिलहाल शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और व्यापारिक स्थल सहित कई जगहों पर मुफ्त में उपलब्ध है। वहीं खास बात कही जा सकती है कि कंपनी के इस सर्विस का उपयोग जियो के अलावा दूसरे मोबाइल यूजर्स भी चाहे वे एयरटेल के हों, वोडाफोन के हों या फिर बीएसएनएल के कर कोई कर सकता है।

जिओ 5G के साथ Jio True 5G पावर्ड Wi-Fi Service हुई शुरू

आपको बात दें कि इससे पहले जियो ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में अपनी Jio True 5G सर्विस को बीटा ट्रायल के तौर पर पेश कर चुकी है। हालांकि कंपनी ने कमर्शियल लॉन्च की घोषणा अभी नहीं की है। लेकिन, कंपनी के 5जी सर्विस मैप पर दक्षिण भारत का चेन्नई शहर भी आ गया है। इसे भी पढ़ें: Jio Prepaid Plans 2022: यहां देखें पूरी लिस्ट, जानें किस रिचार्ज में मिलेगा कितना फायदा

राजसमंद के नाथद्वारा में जीयो 5G service की शुरुआत हुई @reliancejio pic.twitter.com/7ZyFapvhY8

— 91mobilesHindi (@91mobilesHi) October 22, 2022

एयरटेल, बीएसएनएल और वोडाफोन यूजर्स को भी मिलेगा जियो 5G

कंपनी ने साफ कर दिया है कि दूसरे नेटवर्क भी जियो 5जी पावर्ड वाई फाई का इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन, कुछ लिमिटेड समय के लिए। वहीं, कंपनी ने बताया कि अगर वह जियो 5जी पावर्ड वाई फाई की फुल सर्विस का उपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें जियो का ग्राहक बनना होगा।

फ्री मिलेगा अनलिमिटेड 5G

साथ ही कंपनी ने बताया है कि जियो यूजर्स को यह नई वाई-फाई सर्विस, जियो वेलकम ऑफर अवधि के दौरान मुफ्त में मिलेगी। इसके अलावा दिलचस्प यह है कि जियो ट्रू 5जी वाई फाई से जुड़ने के लिए यह जरूरी नही कि ग्राहक के पास 5जी हैंडसेट हो। वह 4जी हैंडसेट से भी इस सर्विस से जुड़ सकता है।

क्या है Jio 5G Welcome Offer

Jio 5G वेलकम ऑफर एक ट्रायल बेस्ड प्रोग्राम है जो कि फ्री में 5जी फ्री इस्तेमाल का मौका दे रहा है। हालांकि, यह लिमिटेड समय के लिए कंपनी द्वारा पेश किया गया ऑफर है। लेकिन, अभी इसकी लास्ट डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही आपको बता दें कि कंपनी Jio 5G वेलकम ऑफर इनविटेशन के आधार यूजर्स को भेज रही है। लेकिन, आप यहां क्लिक कर यह जान सकते हैं कि कैसे जिओ 5जी वेलकम ऑफर पाया जा सकता है।

Jio True 5G पावर्ड सर्विस के साथ ही नाथद्वारा और चेन्नई में जियो की ट्रू 5जी सर्विस भी शुरू हो गई हैं। हाल ही में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में भी 5जी सर्विस लॉन्च की गई थी। जल्द ही दूसरे शहरों में भी जियो 5जी सर्विस शुरू हो सके और ट्रू 5जी हैंडसेट की उपलब्धता बढ़े इसके लिए जियो की टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं।