Airtel, Vi और BSNL यूजर्स भी फ्री में ले सकते हैं Jio 5G Service का मजा: रिलायंस जियो

Join Us icon
jio true 5g wifi service free for aritel vi and bsnl user

5G Service की दिशा में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने अपनी ट्रू 5जी वाईफाई सर्विस को लॉन्च किया है जो सभी यूजर्स के लिए फ्री है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि इसका लाभ न सिर्फ जियो यूजर्स ले सकते हैं बल्कि एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल (Airtel, Vi और BSNL Users) के यूजर्स भी कंपनी के 5जी सर्विस का अनुभव कर सकते हैं। अपनी इस सर्विस के लॉन्च के दौरान कंपनी ने जानकारी दी कि यह सर्विस फिलहाल जियो यूजर्स (Jio Users) बिना किसी शुल्क के उपलब्ध होगा। वहीं दूसरे यूजर्स भी जियो की ट्रू 5जी सर्विस (Jio True 5G Service) में शिफ्ट होने से पहले इसका अनुभव कर सकते हैं। गौरतलब है कि कंपनी अपने 5जी को लेकर 1 जीबीपीएस के डाटा स्पीड का दावा करती है और कंपनी ने अपने वेलकम ऑफर के बैनर पर भी इसके बारे में जानकारी दी है।

जियो ट्रू 5जी वाईफाई

आपको बता दूं कि जियो ने अपनी 5जी सर्विस को फिलहाल ट्रायल तौर पर लॉन्च किया है जहां वह कुछ सीमित शहरों में अपनी 5जी सर्विस मुहैया करा रही है। वेलकम ऑफर के तहत लॉन्च किए गए इस सर्विस में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में कंपनी की शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और व्यापारिक स्थल सहित कई जगहों पर मुफ्त में जियो ट्रू वाईफाई सर्विस प्रदान कर रही है जहां सभी स्मार्टफोन यूजर्स कंपनी के ट्रू 5जी वाईफाई सर्विस का लाभ ले सकते हैं। कंपनी का दावा है कि वह फिलहाल वेलकम ऑफर के तहत अनलिमिटेड 5G Data दे रही है जहां यूजर्स फ्री में इसका मजा ले सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio Prepaid Plans 2022: यहां देखें पूरी लिस्ट, जानें किस रिचार्ज में मिलेगा कितना फायदा

jio-true-5g

देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि “ भगवान श्रीनाथ जी कृपा से आज नाथद्वारा में जियो ट्रू 5जी की सर्विस के साथ 5जी पॉवर्ड वाईफाई सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है। हम मानते हैं कि 5जी सबके लिए है, इसलिए हमारी कोशिश है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी की तरह देश के कोने कोने तक जियो की ट्रू 5जी सर्विस जल्द चालू हो। श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से नाथद्वारा और चेन्नई भी आज से जियो ट्रू 5जी सिटी बन गए हैं।“

jio-5g

Jio True 5G जल्द इन शहरों में मिलेगा

आपको बता दें कि Jio 5G फिलहाल Mumbai, Delhi, Varanasi, और Kolkata में अपनी Jio True 5G Service दे रही है। वहीं, आने वाले समय में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, लखनऊ और चेन्नई में मिलने वाली है। साथ ही आपको इस बात की भी जानकारी दे दें कि Jio Beta Trial के माध्यम से 5G सर्विस प्रोवाइड कर रही है। दरअसल, कंपनी कुछ चुनिंदा जियो यूजर्स को इनविटेशन भेज कर अपनी 5जी सर्विस (5G Service) दे रही है। अगर आपको भी अभी तक इनिवेटशन नहीं मिला है तो आप यहां क्लिक कर जान सकते हैं कि आपको इनवाइट प्राप्त करने के लिए क्या करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here