Jio 5G इन दो शहरों में भी हुआ शुरू! लोगों को मुफ्त में मिलेगा 1 Gbps स्पीड पर Unlimited 5G DATA

5G Services इंडिया में लॉन्च होने के बाद हर शहर के नागरिक को इंतजार है कि उनके ईलाके में कब 5G Network आएगा और उन्हें सुपरफास्ट 5G Internet चलाने का मौका मिलेगा। फिलहाल Reliance Jio और Airtel ये दोनों कंपनियां ही भारत में 5जी का विस्तार कर रही है। अब रिलायंस जिओ ने ‘5G in India’ की राह में दो कदम और आगे बढ़ाते हुए देश के दो और शहर Bengaluru और Hyderabad में अपनी Jio True 5G services चालू कर दी है। अब भारत के कुल 8 शहरों में रिलायंस जियो 5जी सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है और 1 Gbps+ स्पीड पर 5G DATA चलाया जा सकता है।

Jio True 5G

रिलायंस जियो ने कल यानी 10 नवंबर को Bengaluru और Hyderabad में भी अपनी 5जी सर्विसेज की घोषणा कर दी है। अब बेंगलुरु और हैदराबाद दोनों शहरों में Jio Mobile Number यूज़ करने वाले मोबाइल यूजर जियो ट्रू 5जी का लाभ उठा सकेंगे। इन दोनों शहरों में Jio Welcome Offer की शुरूआत भी हो गई है जिसके बाद रिलायंस जिओ यूजर अपने फोन में 5जी इंटरनेट का यूज़ कर पाएंगे। उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलेगा जिसमें 1जीबीपीएस की स्पीड पर इंटरनेट चलेगा।

Jio Welcome Offer

जियो वेलकम ऑफर की अगर बात करें तो यह Jio True 5G services का ट्रायल बेस्ड प्रोग्राम है जो जिओ मोबाइल नंबर यूजर्स को मुफ्त में 5जी यूज़ करने का मौका देता है। इसके लिए अलग से कोई प्लान खरीदना नहीं पड़ता है तथा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क को जियो उपभोक्ताओं को 5जी इंटरनेट चलाने का मौका मिलता है। Jio Welcome Offer की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें 1 Gbps स्पीड वाला अनलिमिटेड 5G DATA मिलता है।

Jio 5G

अब देश के कुल 8 शहरों में जियो 5जी सर्विस का लाभ उठाया जा सकता है। देश की राजधानी Delhi, Mumbai, Kolkata, Chennai, Varanasi और Nathdwara के बाद अब Bengaluru और Hyderabad में जियो 5जी सर्विस शुरू हो गई है और इन क्षेत्रों में रहने वाले जियो यूजर्स 5जी नेटवर्क और 5जी इंटरनेट का लुफ्त उठा सकते हैं।

Jio Welcome Offer कैसे पाएं

Jio 5G का यूज़ करने के लिए जियो वेलकम ऑफ़र टेस्टिंग में खुद को नामांकित कर सकतेे हैं। इसके लिए:-

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में MyJio App खोलें
  2. ऐप के ऊपरी हिस्से पर Jio Welcome Offer बैनर देखें। यदि ऐसा कोई विकल्प मौजूद नहीं है तो इसका मतलब है कि आपके मोबाइल नंबर के लिए इन्वाइट अभी तक जारी नहीं हुआ है।
  3. इसके बाद, ‘I Am Interested’ बटन पर क्लिक करें
  4. नेक्सट स्क्रीन पर प्रक्रिया समाप्त करने के लिए ‘Done’ पर टैप करें
  5. एक बार यह हो जाने के बाद, आपको सूचित किया जाएगा कि आपको 5G टेस्टिंग के लिए चुना गया है या नहीं।