Jio 5G का इंतजार हुआ खत्म!, अंबानी ने शुरू किया सबसे फास्ट 5G का ट्रायल

Join Us icon
jio phone 5g price and specifications details in hindi

दो दिन पहले ही 91मोबााइल्स को एक सूत्र से एयरटेल 5G नेटवर्क फील्ड-टेस्टिंग वीडियो मिला था, जिसमें 1Gbps डाउनलोड स्पीड और 100Mbps अपलोड स्पीड तक देखी गई थी। वहीं, इस टेस्टिंग के बाद अब रिलायंस जियो ने मुंबई में अपना 5G ट्रायल शुरू कर दिया है। इस बात की जानकारी ET टेलीकॉम द्वारा सामने आई है। जानकारी के अनुसार Jio जिस हार्डवेयर का उपयोग कर मुंबई में 5G फील्ड का ट्रायल वह उसने अपने दम पर विकसित किया है। उम्मीद की जा रही है कि Jio 5G का ट्रायल जल्द ही दूसरे शहरों में शुरू करेगा और इसके लिए कंपनी एरिक्सन, सैमसंग और नोकिया द्वारा बनाए गए गियर का उपयोग करेगी।

Jio का 5G ट्रायल

Jio ने मुंबई में फील्ड टेस्ट के लिए मिड (सब -6GHz) और mmWave ट्रायल स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जियो ने मेड-इन-इंडिया गियर पर 5जी टेस्ट के साथ कितनी स्पीड हासिल की। वहीं, जियो ने दिल्ली, हैदराबाद और गुजरात में ट्रायल के लिए भी आवेदन किया है। दूसरी ओर, प्रतिद्वंद्वी एयरटेल के पास दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में 5जी स्पेक्ट्रम है। इसे भी पढ़ें: 5G नहीं, भारत में आएगा 5Gi, जानें क्यों खास है यह तकनीक

jio

DoT ने टेलीकॉम आपरेटर्स को शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण और छोटे शहरों में भी 5G का ट्रायल करने को कहा है, ताकि 5G तकनीक का लाभ पूरे देश को मिले। आपको बता दें कि DoT ने 4 मई 2021 को रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आईडिया और MTNL के आवेदनों को मंजूरी दी थी।

villager shut down mobile towers saying 5g trials are causing deaths

विभाग ने इन कंपनियों को स्पष्ट रूप से चीनी कंपनियों के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी थी। DoT ने इन कंपनियों को एरिक्सन (Ericsson), नोकिया (Nokia) और सैमसंग (Samsung) के साथ सी-डॉट (C-Dot) की टेक्नोलॉजी के साथ 5जी ट्रायल की मंजूरी दी थी। जबकि, Reliance Jio Infocomm अपनी खुद की टेक्नोलॉजी का उपयोग करके 5G का ट्रायल करेगी। इसे भी पढ़ें: 5G का रास्ता हुआ साफ, Jio, Airtel, Vodafone Idea और MTNL को मिला स्पेक्ट्रम

reliance-jio-43rd-annual-general-meeting-announcement

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में अमरीकी टेक्नोलॉजी फर्म क्वालकॉम के साथ मिलकर रिलायंस जियो ने अमेरिका में अपनी 5जी टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण किया था। इस टेस्टिंग के बाद भारत उन एलिट देशों की लिस्ट में शामिल हो गया जो अपने यूजर्स को 1 Gbps की स्पीड उपलब्ध करवा सकता है। वर्तमान में अमेरिका, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, स्विटजरलैंड और जर्मनी ऐसे देश हैं जो अपने 5जी कस्टमर्स को 1 Gbps की स्पीड दे रहे हैं।

Jio Phone को लॉन्च कर कंपनी कर चुकी है कमाल

गौरतलब है कि रिलायंस पहले ही भारत में सस्ता JioPhone 4जी स्मार्टफोन उपलब्ध करा चुकी है, जिसकी कीमत 699 रुपए है। इसके साथ ही कंपनी JioPhone2 भी लेकर आई थी, जिसकी कीमत 2999 रुपए है। वहीं, अब रिलायंस सबसे सस्ता 5जी फोन बनाकर भारतीय स्मार्टफोन मार्केट की तस्वीर बदलने वाली है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here