Jio यूजर्स को तगड़ा झटका! Prepaid और Postpaid प्लान हो गए इतने महंगे

Join Us icon
Photo Credit: thequint
Highlights

  • जियो ने देश में अपने सबसे लोकप्रिय प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
  • 5G अनलिमिटेड डाटा अब ब्रांड के पोर्टफोलियो में ज्यादा महंगे हो गए हैं।
  • कंपनी ने दो नए ऐप JioSafe और JioTranslate भी पेश किए हैं।

भारत की सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद अभ जियो के सबसे कम रिचार्ज की कीमत बढ़ाकर 19 रुपये की जा रही है जो कि एक ‘ऐड-ऑन-पैक’ पैक है, इसकी कीमत पहले 15 रुपये थी। यानी लगभग 25 प्रतिशत अधिक अब आपको इसके लिए चुकाने होंगे। वहीं, कंपनी ने ऐलान किया है कि प्लान की बढ़ी हुई कीमतें 3 जुलाई, 2024 से प्रभावी होंगी। यानी आपके पास कम कीमत में रिचार्ज कराने के लिए 3 जुलाई तक का अवसर है। वहीं, माना जा रहा है कि जियो के बाद अब एयरटेल और वीआई जैसे अन्य ऑपरेटरों द्वारा भी इसी तरह की बढ़ोतरी किए जाने की उम्मीद है।

जियो प्रीपेड प्लान की नई और पुरानी कीमतें

मौजूदा प्लान की कीमत (रुपये) लाभ (अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस प्लान) वैधता (दिन) नए प्लान की कीमत (रुपये)
155 2 GB 28 189
209 1 GB/day 28 249
239 1.5 GB/day 28 299
299 2 GB/day 28 349
349 2.5 GB/day 28 399
399 3 GB/day 28 449
479 1.5 GB/day 56 579
533 2 GB/day 56 629
395 6 GB 84 479
666 1.5 GB/day 84 799
719 2 GB/day 84 859
999 3 GB/day 84 1199
1559 24 GB 336 1899
2999 2.5 GB/day 365 3599
15 1 GB base plan 19
25 2 GB base plan 29
61 6 GB base plan 69

जियो पोस्टपेड प्लान की नई और पुरानी कीमतें

मौजूदा प्लान की कीमत (रुपये) लाभ (अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस प्लान) वैधता (दिन) नए प्लान की कीमत (रुपये)
299 30 GB bill cycle 349
399 75 GB bill cycle 449

 

जियो ने 5G अनलिमिटेड डाटा को महंगे प्लान तक किया सीमित

जियो ने पुष्टि की है कि उसकी 5G अनलिमिटेड डाटा सुविधा अब केवल उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी जिनके प्लान में प्रतिदिन 2GB या उससे ज्यादा डाटा मिलेगा। कंपनी ने भारत में अपने सबसे फास्ट 5G रोलआउट को लेकर कहा कि जियो देश में स्टैंडअलोन 5G तकनीक का इस्तेमाल करने वाला एकमात्र ऑपरेटर भी है।

जियोफोनन और जियोभारत यूजर्स के लिए नहीं हुआ टैरिफ हाइक

आपको बता दें कि कैरियर जियोफोन और जियोभारत यूजर्स के लिए टैरिफ नहीं बढ़ाया जाएगा। वहीं, Jio ने सिर्फ प्लान की कीमत बढ़ाई है। लेकिन, प्लान के साथ मिलने वाले फायदों में बदलाव नहीं किया है। यानी जो डाटा, एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा पहले मिलती थी अब भी वही रहेगी।

जियो ने दो नए एप्लिकेशन किए लॉन्च

जियो ने प्लान की कीमत बढ़ाने के साथ ही जियोसेफ और जियोट्रांसलेट नाम के दो ऐप्स को पेश किया है। जियोसेफ एक संचार ऐप है जिसमें कॉलिंग, मैसेजिंग, फाइल शेयरिंग और बहुत कुछ की सुविधा दी जाएगी। इसका सबसे खास फीचर इसकी “क्वांटम सिक्योरिटी” होगी। कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन पुष्टि की है कि इस ऐप में मासिक सदस्यता की कीमत 199 रुपये होगा।

दूसरा एप्लीकेशन, JioTranslate, एक “AI-संचालित” संचार ऐप है जो वॉयस कॉल, वॉयस मैसेज, टेक्स्ट और इमेज का अनुवाद कर सकता है। इस सर्विस की कीमत 99 रुपये प्रति माह रखी गई है। सौभाग्य से, Jio यूजर्स इन दोनों सेवाओं का लाभ एक साल के लिए निःशुल्क उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here