Jio Phone यूजर्स के लिए खुशखबरी, लाखों फोन अब हो जाएंगे एक दम नए, जानें कैसे

Join Us icon
best KeyPad Mobile Phone cheap price

Reliance Jio के अपकमिंग 5G फोन को लेकर काफी समय ले लीक व जानकारियां सामने आ रही हैं। पिछले साल अपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग (Reliance AGM 2020) में यह घोषणा की थी कि गूगल और जियो मिलकर सस्ते 4G और 5G स्मार्टफोन लाएंगे। हालांकि, अभी तक कंपनी ने फोन की लॉन्च या फीचर्स को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन, जल्द ही Jio के सस्ते 4G फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। दरअसल, कम कीमत वाले जियो फोन में शानदार अपडेट आना वाला है, जिससे यह फीचर फोन और भी अप-टू-डेट हो जाएगा।

Jio Phone का अपडेट

पॉपुलर टिप्स्टर Abhishek Yadav ने जियो फोन्स के अपकमिंग अपडेट्स की अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। अभिषेक ने जानकारी देते हुए 2 स्क्रीनशॉट शेयर किए। इसके बाद कयास लगने लगे कि कम दाम वाले इस फीचर फोन को जल्द ही बेहतर करने की कोशिश में रिलायंस जुटी हुई है। इसे भी पढ़ें: फ्री मिल सकता है Jio का 5G Phone, जानें क्या है कंपनी का प्लान

Jio Phone का UI

जियो फोन यूजर्स काफी समय से फोन के कमजोर यूआई और परफॉर्मेंस को लेकर शिकायत कर रहे थे। वहीं, इस खबर में बताया गया है कि वर्जन नंबर 0258 से Jio Phones में 36.39 MB का अपडेट आ रहा है, जिससे इस फीचर फोन का परफॉर्मेंस पहले से काफी शानदार और फास्ट हो जाएगा।

Reliance Jio Phone 2 Sold 70 Million JioPhones in 2 Years 4g india

Jio Phone पांच साल पहले हुआ था लॉन्च

दरअसल, इस फीचर फोन को लॉन्च हुए 5 साल हो गए हैं और इस अवधि में वह फीचर्स के हिसाब से काफी पुराना हो गया है। अब इसमें करीब 37 एमबी का अपडेट डाला जाएगा, जो कि जियो फोन के लिए काफी ज्यादा है। इसके अलावा खबरें यह भी हैं कि अपडेट के दौरान यूजर्स का फोन डेटा खर्च नहीं होगा। इसे भी पढ़ें: Jio का नया धमाका: एक Recharge पर दूसरा रिचार्ज मिलेगा बिल्कुल फ्री

क्या Jio का 5G है तैयार

4G के बाद काफी समय से यह खबरें आ ही हैं कि इंडिया में जल्द ही जियो 5G आने वाला है। वहीं, जियो की ओर ये भी कहा जा चुका है कि कंपनी देश में अपनी खुद की 5जी तकनीक पर ही काम करेगी। वहीं स्पेक्ट्रम के क्षेत्र में भी Jio ने अन्य कंपनियों से बाजी मारते हुए देश के 22 सर्किल्स में स्पेक्ट्रम खरीद लिए हैं। जियो यह बात भी कबूल चुकी है कि कंपनी का नेटवर्क 5जी का लोड लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि, अभी इसके ऑफिशियल डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here