JioPhone के 155 रुपये और 185 रुपये वाले प्लान हुए महंगे, जानें डिटेल

Join Us icon
Jio Phone plan price increase rs 185 to 222 and 155 to 186 rs hike

Airtel ने बीते दिनों जब अपने टैरिफ प्लान्स में प्राइस बढ़ोतरी की घोषणा की थी जो सभी ओर से कंपनी की आलोचना हुई थी। लेकिन कुछ ही दिनों में Vodafone Idea और फिर Reliance Jio ने भी अपने प्लान्स महंगे करते हुए यूजर्स को बड़ा झटका दे डाला। जियो ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतें तो बढ़ाई ही थी वहीं अब कंपनी की ओर से JioPhone Plans भी महंगे कर दिए गए हैं। कंपनी ने खास जियोफोन यूजर्स के लिए पेश किए गए प्लान्स की भी कीमतें बढ़ा दी है।

155 रुपये वाला प्लान हुआ 186 रुपये का

JioPhone यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से एक 155 रुपये का प्लान चलाया गया था जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था। कंपनी ने अब इस प्लान की कीमत में 31 की वृद्धि कर दी है जिसके बाद प्लान का रेट 186 रुपये हो गया है। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इस जियोफोन प्लान में यूजर्स को हर दिन 1 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्राप्त होता है। इसके साथ ही यूजर्स को हर दिन के लिए 100एसएमएस मिलते हैं तथा अनलिमिटेड वॉयस कॉल बेनिफिट मिलता है।

Jio phone next available for purchase on reliance digital without any registration
JioPhone Next Retail Box

185 रुपये वाला प्लान हुआ 222 रुपये का

रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन यूजर्स के लिए एक और 28 दिन की वैधता वाला प्लान पेश किया था जो 185 रुपये का आता था। लेकिन अब इस प्लान की कीमत में जियो की ओर से 37 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है, जिसके बाद जियोफोन ग्राहकों को इस प्लान के लिए अब 222 रुपये चुकाने होंगे। यह प्लान में कंपनी की ओर से हर दिन 2 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दिया जाता है। इसके अलावा प्रतिदिन 100एसएमएस के साथ ही जियोफोन यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल फ्री मिलती है। यह भी पढ़ें : Jio नंबर पर बिना रिचार्ज किए ही मिल रहा है 5GB Data, कंपनी ने यूजर्स के लिए किया यह खास इंतजाम! जानें कैसे पाएं लाभ

JioPhone का 152 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो यह नया प्लान पेश किया है जो जियोफोन यूजर्स को 152 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी देता है। इस प्लान के तहत यूजर्स को हर दिन 0.5GB यानी 500एमबी 4जी डाटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्राप्त होती है तथा पूरे प्लान की वैलिडिटी के लिए कुल 300 एसएमएस मिलते हैं। रिलायंस जियो के इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का भी एक्सेस प्राप्त होता है जो उपर बताए गए प्लान्स में भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here