2,000 रुपये सस्ता हुआ Jio Phone Next, जानें नया प्राइस

Join Us icon
jio phone next at rs 4499 price is a best deal option before jio 5g phone launch know why

Jio 5G Service बेहद जल्द इंडिया में शुरू हो सकती है। भारत सरकार की ओर से 5G Spectrum की नीलामी कर दी गई है और Reliance Jio समेत Airtel व Vi ने भी अपने हिस्से के स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण कर लिया है। इस 5जी स्पेक्ट्रम ऑक्शन में रिलायंस जिओ ने सबसे अधिक 24,740 MHz 5G spectrum का अधिग्रहण किया है जिनकी कीमत 88,078 करोड़ रुपये है। टेलीकॉम सर्विस के साथ-साथ Mukesh Ambani की यह कंपनी 5G Jio Phone भी लाने वाली है जो सबसे सस्ते 5जी फोंस में से एक होगा। 5जी बेहद पास तो आ चुका है लेकिन अभी भी Google और Reliance Jio द्वारा मिलकर लॉन्च किया गया Jio Phone Next मोबाइल यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Jio Phone Next Most Affordable 4G Smartphone बनकर भारत में लॉन्च हुआ था जिसके लिए Google ने खासतौर पर एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम डिजाईन किया था। जियो फोन नेक्स्ट 6,499 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था जो जियो प्लान्स के साथ बंडल ऑफर में आता था। लेकिन अब इस सस्ते 4जी स्मार्टफोन की कीमत में सीधे 2,000 रुपये की कटौती हो गई है तथा Jio Phone Next को 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। देखा जाए तो जिओ फोन नेक्स्ट वाकई में भारत के सबसे सस्ते 4जी स्मार्टफोंस में से एक है और अपने इस प्राइस तथा शानदार फीचर्स के दमपर यह Jio 5G Phone के आने से पहले जियो यूजर्स के लिए बेस्ट च्वाइस बन सकता है।

jio phone next at rs 4499 price is a best deal option before jio 5g phone launch know why

Jio Services in Jio Phone Next

Jio Phone Next को Google और Reliance Jio ने साथ मिलकर बनाया है। इस फोन के लिए गूगल ने Pragati OS का निर्माण किया है जो इंडियन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें Jio Services in-built मिलती हैं। इस स्मार्टफोन JioTV और JioCinema जैसी My Jio Apps के साथ ही YouTube, Facebook, Google Lens और Assistant भी प्री-इंस्टाल्ड आते हैं। वहीं इस 4G जियो फोन नेक्स्ट में भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं में भी काम किया जा सकता है।

5 reliance jio achievements mukesh ambani chairman

4G Jio Phone Next

जियोफोन नेक्स्ट कंपनी का पहला 4जी स्मार्टफोन है जो इस वक्त भारतीय बाजार का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन बना हुआ है। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। SIM1 जहां सिर्फ 4जी एलटीई पर ही काम करती है वहीं SIM2 में 4G + 2G दोनों चलाया जा सकता है। गौरतलब है कि इनमें से एक सिम स्लॉट पर सिर्फ जियो सिम का ही यूज़ हो सकता है और फोन में लगने वाले दोनों सिम कार्ड्स में से Mobile data connectivity सिर्फ Jio SIM पर ही मिलेगी।

jio phone next at rs 4499 price is a best deal option before jio 5g phone launch know why

Jio Phone Next की स्पेसिफिकेशन्स

Jio Phone Next Display

रिलायंस का यह पहला स्मार्टफोन 720 x 1440 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.45 इंच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो एचडी+ क्वॉलिटी का आउटपुट देती है। यह मल्टीटच डिसप्ले है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। कंपनी ने फोन का यूज़ आसान करने के लिए इसे एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग से लैस किया है जो स्क्रीन को स्मूथ बनाए रखती है। वहीं साथ ही डिसप्ले की सुरक्षा के लिए Jio Phone Next को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

jio phone next at rs 4499 price is a best deal option before jio 5g phone launch know why

Jio Phone Next Camera

यह 4जी जियो फोन सिंगल रियर और सिंगल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.3 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया गया है। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/1.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है जो स्क्रीन फ्लैश के साथ काम करता है। फोन के दोनों कैमरे 30एफपीएस रेट पर 1080पिक्सल वाली वीडियो बनाने की क्षमता रखते हैं। इसके साथ ही JioPhone Next का कैमरा एचडीआर मोड, नाइट मोड, पोर्टरेट मोड के साथ ही ट्रांसलेट और टाईमर जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

jio phone next at rs 4499 price is a best deal option before jio 5g phone launch know why

Jio Phone Next Processor

जियो फोन नेक्स्ट को 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन क्यूएम215 चिपसेट पर लॉन्च किया गया है। यह चिपसेट क्वॉड कोर प्रोसेसर पर काम करता है जिसके साथ 465मेगाहर्ट्ज़ वाला एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। Jio Phone Next स्मार्टफोन LPDDR3 तकनीक पर काम करने वाली 2 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

How to Book Jio Phone Next price sale availability in India

Jio Phone Next Battery

इस सस्ते 4जी स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से 3,500एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। यह एक रिमूवेबल बैटरी है जिसे बैक कवर को हटाकर फोन से बाहर निकाला जा सकता है। आज के दौर में रिमूवेबल बैटरी किसी भी स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिलती है लिहाजा यह सुविधा Jio Phone Next को अन्यों से खास बनाती है। बता दें कि रिलायंस जियो ने इस फोन Li-Polymer battery का इस्मेमाल किया है तथा यह 5V/1.5A चार्जिंग कैपेसिटी वाली है जिसे घर के हर सॉकेट में बिना किसी डर के चार्ज किया जा सकता है।

jio phone next at rs 4499 price is a best deal option before jio 5g phone launch know why

Jio Phone Next Connectivity

जियो फोन नेक्स्ट WLAN Wi-Fi के साथ ही Bluetooth v4.1, माइक्रो यूएसबी, 3.5एमएम जैक और ओटीजी सपोर्ट दिया गया है। वहीं साथ ही यह 4जी स्मार्टफोन Bluetooth Audio Codec भी सपोर्ट करता है। सेंसर्स की बात करें तो जियोफोन नेक्स्ट में Accelerometer, Light Sensor और Proximity Sensor भी मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here