Jio Phone 5G लॉन्च से पहले लीक हुए सभी स्पेसिफिकेशन्स, जानें फुल डिटेल

Highlights

रिलायंस का जियो फोन 5G इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसके लॉन्च को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, पिछले हफ्ते एक ट्विटर यूजर ने फोन की कुछ तस्वीरों को ऑनलाइन शेयर किया था। वहीं, अब टिप्स्टर अभिषेक यादव इस फोन की स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।

टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्वीट कर Jio Phone 5G के डिस्पले, प्रोसेसर, बैटरी, ऑपरेटिंग सिस्टम, कैमरा और बैटरी क्षमता से जुड़ी हर एक डिटेल की जानकारी को लीक कर दिया है।

Jio 5G Phone स्पेसिफिकेशन (लीक)

Jio Phone 5G प्राइस (लीक)

जिओ फोन 5जी को लेकर बताया जा रहा है कि इस मोबाइल की कीमत भारत में 10 हजार रुपये से कम होगी। वहीं लीक के मुताबिक Jio Phone 5G इस साल दिवाली के बाद भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। यानी मुकेश अंबानी अपने 5जी फोन को नवंबर-दिसंबर के दौरान लॉन्च कर सकते हैं।

 Jio Phone 5G लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

उम्मीद है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इस साल होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान इस फोन से पर्दा उठाया जा सकता है। हालांकि, अब ऑफिशियल डिटेल्स से पहले इस फोन के बारे में जानकारियां सामने आना शुरु हो गई हैं।