Jio Phone 5G लॉन्च से पहले लीक हुए सभी स्पेसिफिकेशन्स, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
jio phone 5g 2023 price specification features
सांकेतिक तस्वीर
Highlights

  • Jio Phone 5G के डिसप्ले, प्रोसेसर, बैटरी आदि की डिटेल लीक हुई है।
  • फोन को कंपनी 10,000 रुपये से कम की कीमत में पेश कर सकती है।
  • कुछ दिन पहले ही जियो फोन 5G की पिक्चर्स ऑनलाइन देखी गई थीं।

रिलायंस का जियो फोन 5G इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसके लॉन्च को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, पिछले हफ्ते एक ट्विटर यूजर ने फोन की कुछ तस्वीरों को ऑनलाइन शेयर किया था। वहीं, अब टिप्स्टर अभिषेक यादव इस फोन की स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।

टिप्स्टर अभिषेक यादव ने ट्वीट कर Jio Phone 5G के डिस्पले, प्रोसेसर, बैटरी, ऑपरेटिंग सिस्टम, कैमरा और बैटरी क्षमता से जुड़ी हर एक डिटेल की जानकारी को लीक कर दिया है।

Jio 5G Phone स्पेसिफिकेशन (लीक)

  • डिसप्ले: इस अर्फोडेबल कीमत वाले फोन में ग्राहकों को 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी।
  • प्रोसेसर: इसके अलावा स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस SM4350 प्रो प्रोसेसर दिया जाएगा।
  • ओएस: Jio Phone 5G को एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है।
  • कैमरा: इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मिलेगा फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलेगा।
  • बैटरी: 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जाएगी।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन्स: कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, वाई-फाई 5 और सिक्योरिटी के लिए साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा।

Jio Phone 5G प्राइस (लीक)

जिओ फोन 5जी को लेकर बताया जा रहा है कि इस मोबाइल की कीमत भारत में 10 हजार रुपये से कम होगी। वहीं लीक के मुताबिक Jio Phone 5G इस साल दिवाली के बाद भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। यानी मुकेश अंबानी अपने 5जी फोन को नवंबर-दिसंबर के दौरान लॉन्च कर सकते हैं।

 Jio Phone 5G लॉन्च टाइमलाइन (संभावित)

उम्मीद है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इस साल होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान इस फोन से पर्दा उठाया जा सकता है। हालांकि, अब ऑफिशियल डिटेल्स से पहले इस फोन के बारे में जानकारियां सामने आना शुरु हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here