Jio Phone 5G में हो सकती हैं ये स्पेसिफिकेशन

Join Us icon
jio phone 5g price and specifications details in hindi

जैसे-जैसे देश में 5G Services लॉन्च पास आ रहा है वैसे-वैसे ही टेलीकॉम कंपनियां व टेक ब्रांड्स भी यूजर्स को अटरेक्ट करने के लिए नए-नए प्रोडक्ट्स व प्लान्स लेकर तैयार बैठे हैं। सुपर फास्ट 5G Internet का इंतजार हर शख्स कर रहा है और उम्मीद है कि बेहद जल्द 5G Network चालू हो जाएगा। Reliance Jio, Airtel और Vi अपने 5G Spectrum पा चुकी है और 5जी रोलआउट की राह देश रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जिओ 5जी सर्विस के साथ ही Jio Phone 5G को भी लॉन्च कर सकती है।

Jio Phone 5G

4G Feature Phone Jio Phone और Google के साथ मिलकर बनाए गए 4G Smartphone Jio Phone Next के बाद अब अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ अपना 5जी फोन भी लेकर आ सकती है। इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में 5जी नेटवर्क सपोर्ट करने वाले जियो फोन 5जी का जिक्र हो रहा है। लीक्स में इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर की जा रही है। उम्मीद है कि भी कंपनी के अन्य मोबाइल फोंस की तरह बेहद कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

jio phone 5g price india launch specifications offer know everything

Jio Phone 5G की कीमत

4जी फीचर फोन जियोफोन और 4जी स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट की तरह ही 5जी मोबाइल जियोफोन 5जी भी लो बजट में ही लाया जाएगा। चर्चा है कि यह इंडिया के सबसे सस्ते 5जी फोन के रूप में लॉन्च होगा। फोन का प्राइस वास्तव में क्या होगा यह तो अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में JioPhone 5G Price12,000 रुपये बताया जा रहा है जो Jio 5G Plans के साथ सिर्फ 2,000 रुपये में मिल सकता है।

jio phone 5g price india launch specifications offer know everything

विस्तार में समझाएं तो खबर के मुताबिक जियो फोन 5जी कंपनी के बंडल ऑफर के साथ मिलेगा। इस फोन के साथ कुछ जियो 5जी प्लान्स भी पेश किए जाएंगे। इन जियो प्लान्स का रिचार्ज कराए जाने पर यूजर्स को जियो फोन 5जी का इफेक्टिव प्राइस सिर्फ 2,000 रुपये पड़ेगा तथा अन्य पैसा 5G Recharge Plan व 5G Data शुल्क के साथ चुकाया जा सकेगा।

Jio Phone 5G की स्पेसिफिकेशन

Jio Phone 5G में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी जा सकती है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगा। फोन में 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकती है तथा स्क्रीन को ग्लास प्रोटेक्शन भी दी जा सकती है। लीक्स के अनुसार जियोफोन 5जी की डिसप्ले वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली होगी।

recharge plan price increased in india jio airtel vi 5g spectrum buy

जियोफोन 5जी में प्रगति ओएस दिया जा सकता है जो हम पहले ही जियोफोन नेक्स्ट में देख चुके हैं। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण Google द्वारा खास तौर पर इंडियन मोबाइल यूजर्स के लिए किया गया है जिसमें भारतीय भाषाओं को सपोर्ट भी मिलता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Jio Phone 5G में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Jio Airtel BSNL के स्पेक्ट्रम बैंड का ऐसे करें पता

Jio Phone 5G को लेकर बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च होगा जिसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। फोन में इंटरनल मैमोरी तो कम रहेगी लेकिन इसमें एक्स्ट्रनल माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा और फोन में स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा।

Jio 1.5GB per day cheapest recharge price start Rs 119

फोटोग्राफी के लिए जियोफोन 5जी में डुअल रियर कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। लीक्स के अनुसार यह 5जी फोन 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर सपोर्ट करेगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस दिया जाएगा। यह सेकेंडरी सेंसर एक मैक्रो लेंस हो सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। अभी किसी भी लीक या रिपोर्ट में JioPhone 5G की बैटरी डिटेल सामने नहीं आई है। लगता है जिओ भी एप्पल की तरह बैटरी न बताने का तरीका अपना रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here