BIS सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ Jio का फोन, क्या जल्द हो सकता है लॉन्च

Join Us icon

JioPhone 5G India Launch और भी करीब आ गया है। भारत का सबसे सस्ता 5जी मोबाइल जियोफोन 5जी होगा और इसकी घोषणा Reliance Jio के पूर्व चेयरमैन Mukesh Ambani कर चुके हैं। देश की जनता को इंतजार है कि जिओफोन 5जी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है और लगता है कि नए साल यानी 2023 की शुरूआत Jio Phone 5G से ही होगी। दरअसल रिलायंस जियो का 5जी फोन भारतीय सर्टिफिकेशन साइट Bureau of Indian Standards (BIS) पर लिस्ट हो गया है।

Jio Phone 5G launching in india soon listed on BIS specifications leaked

जल्द लॉन्च होगा सबसे सस्ता 5जी फोन

रिलायंस जियो के इस 5जी फोन को लेकर इसलिए शोर हो रहा है क्योंकि यह भारत का सबसे सबसे सस्ता 5जी फोन होने वाला है। पिछले हफ्ते ही यह स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ था और अब इसे बीआईएस पर भी सर्टिफाइड कर दिया गया है। दोनों जगह यह फोन LS1654QB5 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है। लगातार सर्टिफिकेशन्स साइट्स पर लिस्ट होने से Jio Phone 5G के जल्द लॉन्च होने की आशा और भी बढ़ गई है। गौरतलब है कि Reliance Jio के पूर्व चेयरमैन Mukesh Ambani पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि कंपनी गूगल के साथ मिलकर सस्ते 5जी फोन जिओफोन 5जी पर काम कर रही है जो एक अफॉर्डेबल 5जी स्मार्टफोन होगा।

Jio Phone 5G Specifications leaked india launch soon

सबसे सस्ता 5जी मोबाइल होगा Jio Phone 5G

Jio Phone 5G Cheapest 5G Phone in India हो सकता है। कुछ समय पहले काउंटरप्वाइंट्स की रिपोर्ट में बताया गया था कि रिलायंस जियो का 5जी स्मार्टफोन भारत में 8 हजार रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इसे 8,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये तक के बजट में पेश कर सकती है। इसे अलग-अलग मैमोरी वेरियंट में पेश किया जा सकता है और फोन के बेस वेरिएंट का दाम 8,000 रुपये हो सकता है तथा सबसे बड़े वेरिएंट को 12 हजार की रेंज में इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है।

jio-5g-activate

Jio Phone 5G की स्पेसिफिकेशन्स

हाल ही में यह स्मार्टफोन गीकबेंच पर भी लिस्ट हुआ था जहां जियोफोन 5जी को एंड्रॉयड 12 ओएस से लैस बताया गया था। इस फोन में 4जीबी रैम मैमोरी दिए जाने की भी पुष्टि हुई थी जिसके साथ 2.21गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट दिए जाने की भी खुलासा हुआ था। वहीं Jio Phone 5G में Pragati OS दिया जा सकता है जिसका निर्माण Google द्वारा खास तौर पर इंडियन मोबाइल यूजर्स के लिए किया गया है।

jio 5g phone launch price 8000 to 12000 in india reliance jio ultra affordable 5G smartphone

Jio Phone 5G में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी जा सकती है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। लीक्स के अनुसार फोटोग्राफी के लिए जियोफोन 5जी में डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल रहेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Jio Phone 5G में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here