Jio Phone 5G 28 अगस्त को हो सकता है इंडिया में लॉन्च, जानें कितना हो सकता है दाम

Join Us icon
jio phone 5g price and specifications details in hindi

Jio Phone 5G का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है और रिलायंस जिओ का 5जी फोन 28 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। दरअसल इस दिन रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपनी 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन कर रही है और इसी AGM के मंच से ​’जिओ फोन 5जी’ इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है। इस Reliance Jio 5G Phone के लॉन्च सहित मोबाइल के प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की अनुमा​नित डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Jio Phone 5G इंडिया लॉन्च (अनुमानित)

रिलायंस जिओ अपनी 48वीं वार्षिक बैठक में जियो फोन 5जी को ऑफिशियली मार्केट में उतार सकती है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक इस फोन के लॉन्च को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है लेकिन, बीते वर्षों में हुई RIL AGM पर नज़र डालें तो इस मंच का इस्तेमाल कंपनी ने हमेशा ही बड़ी अनाउंसमेंट्स के लिए ही किया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार टीम अंबानी रिलायंस जिओ के पहले 5जी स्मार्टफोन को बाजार में ला सकती है।

Reliance Jio Mart fake website fraud

पिछले साल कंपनी ने Jio Phone 5G की जानकारी तो दी थी, लेकिन इसे अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। 28 अगस्त को जियो फोन 5जी प्राइस पर से पर्दा उठाते हुए कंपनी इसकी सेल डेट घोषित कर सकती है। वहीं दूसरी ओर इस बात की भी उम्मीद है कि शायद कंपनी इस दिन फोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत तो बता दें कि लेकिन इसकी बिक्री में वक्त लग जाए। बहरहाल पुख्ता जानकारी के लिए अभी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग का इंतजार करना होगा।

Jio Phone 5G प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • ₹8,000 शुरूआती कीमत
  • 6.5″ HD+ Display
  • 13MP + 2MP Rear Camera
  • 8MP Selfie Camera
  • Pragati OS
  • Qualcomm Snapdragon 480
  • 5,000mAh Battery

लीक्स के अनुसार Jio Phone 5G को 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। यह फोन स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली स्क्रीन होगी जो ग्लास प्रोटेक्शन प्राप्त होगी।

पावर बैकअप के लिए इस सस्ते जियो 5जी स्मार्टफोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया जा सकता है। वहीं फोन में 10वॉट या फिर 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी देखने को मिल सकती है।

Jio Phone 5G में Pragati OS दिया जा सकता है जिसका निर्माण Google द्वारा खास तौर पर इंडियन मोबाइल यूजर्स के लिए ही किया गया है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए जियोफोन 5जी को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है।

यह रिलायंस जिओ का 5जी मोबाइल फोन दो या दो से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है। बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम तथा बड़े वेरिएंट में 6जीबी रैम मिल सकती है। वहीं इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए जियोफोन 5जी के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी मैक्रो लेंस दिया जा कसता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

Jio 5G launch india diwali 2022 5g internet speed 1gbps akash mukesh ambani

Jio Air Fiber

Jio 5G Phone के साथ ही एजीएम के मंच से कंपनी एयर फाइबर 5जी हॉटस्पॉट भी लॉन्च कर सकती है। यह एक अल्ट्रा-हाई-स्पीड 5जी हॉटस्पॉट डिवाइस है वायरलेस फ़ाइबर जैसी 5G स्पीड प्रदान करेगा। इसके जरिये ब्रांडबैंड सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह की तार या वायर इत्यादि घर तक लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे सीधे पावर प्लग में लगाकर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। चर्चा है कि इसमें जिओ ई-सिम भी लगाई जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here