कैसा होगा जिओ 5जी फोन? यहां पढ़ें फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, प्राइस और लॉन्च से जुड़ी जानकारी

Join Us icon
Jio Phone 5G Specifications leaked india launch soon
Highlights

  • Jio Phone 5G इंडिया का सबसे सस्ता 5जी फोन हो सकता है।
  • जिओ 5जी स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,000 रुपये से शुरू हो सकती है।
  • जिओफोन 5जी के लिए मुकेश अंबानी ने Google का हाथ भी थामा है।

इंडिया में सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क प्रदान करने वाली टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अब भारतीय बाजार में सबसे सस्ता 5जी फोन लाने की तैयारी कर रही है। यह मोबाइल Jio Phone 5G या फिर Jio 5G Phone नाम के साथ मार्केट में एंट्री ले सकता है। जिओ फोन बनाए जाने की घोषणा मुकेश अंबानी कर चुके हैं और अब बस फोन के लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है। जिओफोन 5जी में कैसे फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स मिल सकते हैं तथा इसका प्राइस कितना हो सकता है, यही जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

जिओ फोन 5जी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

डिस्प्ले

  • 6.5″ HD+ Display
  • LCD Panel
  • 60Hz Refresh Rate
  • Jio Phone 5G को लेकर बताया जा रहा है कि इस मोबाइल फोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले दी जा सकती है। यह स्क्रीन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली होगी जो वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल पर बनी होगी। लीक की मानें तो इस फोन डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा इस पर 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट देखने को मिलेगा। माना जा सकता है कि रिलायंस जिओ अपने फोन को ग्लास प्रोटेक्शन भी प्रदान करेगी।

    jio phone 5g price and specifications details in hindi

    प्रोसेसर

  • Pragati OS
  • Android Go Edition
  • Qualcomm Snapdragon 480
  • जिओफोन 5जी के लिए मुकेश अंबानी ने Google का हाथ भी थामा है। भारतीय यूजर्स के लिए कंपनी ने खास ऑपरेटिंग सिस्टम का निर्माण किया है जिसे ‘प्रगति ओएस’ का नाम दिया गया है। Jio 5G Phone में इस ओएस का एडवांस वर्ज़न मिलेगा जिसमें भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ ही कई अन्य फीचर्स भी शामिल होंगे। प्रोसेसिंग के लिए इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।

    jio phone 5g price and specifications details in hindi

    कैमरा

  • 13MP + 2MP Rear Camera
  • 8MP Selfie Camera
  • फोटोग्राफी के लिए आगामी जिओ 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जाएगा जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर काम करेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

    jio phone 5g price and specifications details in hindi

    बैटरी

  • 10W Fast Charging
  • 5,000mAh Battery
  • Jio Phone 5G में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है। वहीं चार्जिंग के लिए इस फोन को 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया जा सकता है। गौरतलब है कि एंड्रॉयड ‘गो’ ​एडिशन होने के चलते प्रोसेसिंग व यूज़ के दौरान इस फोन बैटरी की खपत अपेक्षाकृत कम ही रहेगी। फोन में मौजूद गूगल गो ऐप्स भी बैटरी कंजप्शन कम ही करेगी।

    jio phone 5g price and specifications details in hindi

    कनेक्टिविटी

  • 5G Band Support
  • LTE
  • जिओ फोन 5जी को मार्केट में लाने के पीछे कंपनी का मुख्य मकसद यही है कि कम दाम पर 5जी कनेक्टिविटी वाला फोन लाया जाए। Jio Phone 5G में रिलायंस जिओ अधिक से अधिक 5जी बैंड्स सपोर्ट देने की कोशिश करेगी। उम्मीद की जा सकती है कि इस स्मार्टफोन में हमें 10 से अधिक 5जी बैंड देखने को मिल सकते हैं। वहीं 5जी के साथ ही मोबाइल यूजर्स को इसमें 4G VoLTE (वॉयस ओवर एलटीई) तथा 4G ViLTE (वीडियो ओवर एलटीई) भी मिलेगा।

    jio phone 5g price and specifications details in hindi

    जिओ फोन 5जी का प्राइस

    Jio Phone 5G इंडिया का सबसे सस्ता 5जी फोन हो सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आया था कि रिलायंस जिओ 5जी स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,000 रुपये से शुरू हो सकती है। यह मोबाइल फोन दो रैम वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री ले सकता है जिनमें 4जीबी रैम और 6जीबी रैम देखने को मिल सकती है। चर्चा है कि फोन की शुरूआती कीमत तकरीबन 8 हजार हो सकती है तथा बड़े वेरिएंट का प्राइस 12,000 रुपये के करीब हो सकती है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here