जियो ला सकता है 500 रुपये में 4जी वोएलटीई फोन

Join Us icon

कल ही हमनें खबर दी थी कि रिलायंस जियो इस माह अपना फीचर फोन पेश कर सकता है। हालांकि हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जियो के फीचर फोन की कीमत 2,369 रुपये है। वहीं आज इस फोन के बारे में नई खबर आई है। कंपनी फिर से एक बार तहलका मचाने के लिए तैयार है। जिस तरह पिछले साल जियो ने फ्री 4जी सर्विस की घोषणा की थी। वहीं इस बार कंपनी बेहद ही कम कीमत में फोन लाने की तैयारी कर रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार जियो 500 रुपये में अपने फीचर 4जी वोएलटीई फोन लॉन्च कर सकता है। हालांकि यह बंडल आॅफर में हो सकता है।

इकनॉमिक टाइम्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल मिटींग है और इस दौरान कंपनी कुछ बहुत बड़ी घोषणा कर सकती है। 26​ जुलाई को जियो धन धना धन आॅफर का 84 दिन पूरा हो रहा है और ऐसे में कंपनी फिर से कोई बेहद ही आकर्षक आॅफर दे सकती है। यह जानकारी ऐसे सूत्र ​से मिली है जो कंपनी के बारे में जानकारी रखते हैं।

4 रुपये से भी कम में 1जीबी डाटा दे रहा है रिलायंस जियो, जानें पूरा प्लान

वहीं इस बारे में डायरेक्टर और टेलीकॉम एनालिस्ट एचएसबीसी, राजीव शर्मा का कहना है कि जियो इस दौरान 500 रुपये में अपने 4जी फीचर फोन को पेश कर सकता है जिससे कि 2जी सब्सक्राइबर सीधे 4जी नेटवर्क स्विच कर जाएं।

एक्सक्लूसिव: लाइफ ब्रांड में लॉन्च होगा जियो का 4जी फीचर फोन, कीमत होगी 2,369 रुपये

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि फ्री सर्विस बंद होने के बाद फिलहाल जियो से नए यूजर काफी धीमी गति से जुड़ रहे हैं। वहीं इस नए आॅफर के साथ फिर वही तेजी देखने को मिलेगी जो पिछले साल सितंबर में फ्री सर्विस आने के बाद देखी गई थी।

वर्ष 2003 में रिलायंस ने अपने मोबाइल सेवा की शुरुआत इसी तरह से की थी और फिर से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी ऐसा ही कुछ करने वाली है।