15 हजार के बजट में आएगा सस्ता JioBook लैपटॉप, साथ मिलेगा 4G सिम कार्ड

Join Us icon

JioBook Laptop Launch: टेलीकॉम क्षेत्र में धमाल मचाने वाली कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपनी 5G सर्विस को इंडिया में लॉन्च करने ही वाली है। वहीं, Jio 5G के लॉन्च के साथ ही JioBook laptop के बारे में जानकारी सामने आने लगी है। वहीं, Indian Mobile Congress 2022 में यह जानकारी सामने आई थी कि जिओ लैपटॉप की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी। अगर ऐसा होता है तो यह लैपटॉप सस्ती कीमत के दम पर बड़े पैमाने पर यूजर्स को आकर्षित करेगा। वहीं, IMC 2022 में जियो ने अपने बूथ पर JioBook लैपटॉप को भी प्रदर्शित किया गया।

JioBook Laptop Images

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्से (IMC 2022) में रिलायंस जियो ने अपने पहले लैपटॉप Jio Book की पहली झलक दिखाई। Jio Book में स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर दिया गया है और इसमें जियो का ऑपरेटिंग सिस्टम है। Jio Book की बॉडी प्लास्टिक की है और इसमें 4जी का सपोर्ट दिया गया है। नीचे आपJio Book की तस्वीरें देख सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 5G में JIO से आगे निकला Airtel, 8 शहरों में आज से शुरू होगी एयरटेल 5जी सर्विस

JioBook स्पेसिफिकेशन्स

JioBook में 11.6 इंच की डिसप्ले दिया गया है। वहीं,  इसमें स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर है। वहीं, इसमें ग्राफिक्स के लिए Adreno 610 GPU है। इसके अलावा JioBook में ऑपरेटिंग सिस्टम जिओ का है। वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एचडी कैमरा भी दिया गया है। JioBook में 32 जीबी स्टोरेज के साथ 2 जीबी की रैम दी गई है।

JioBook laptop launching soon mukesh ambani teased during Reliance AGM 2022

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इसके डिसप्ले का रिजोल्यूशन 1366×768 होने की उम्मीद है और डिवाइस का 4GB रैम और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज वाला एक हाई वेरिएंट भी आ सकता है। वहीं, JioBook में वीडियो आउटपुट के लिए एक मिनी एचडीएमआई कनेक्टर, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एक थ्री-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर और एक क्वालकॉम ऑडियो चिप भी हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here