5G Network के लिए Jio ने मांगा Nokia का साथ, जानें क्या है अंबानी का 5जी प्लान

Join Us icon
jio is in talks with nokia and Ericsson for 5g network rollout in india

5G Network इंडिया में आने के लिए तैयार है। देश में 5G Spectrum Auction को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल चुकी है। सबकुछ सही रहा तो 26 जुलाई को भारत में 5जी स्पेक्ट्रम की निलामी शुरू हो जाएगी तथा 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस को इंडिया में 5जी नेटवर्क रोलआउट कर दिया जाएगा। कई दिग्गज़ टेक कंपनियों समेत देश की टेलीकॉम कं​पनियां भी मोबाइल यूजर्स को सुपर फास्ट 5G Internet देने के लिए काम कर रही है। इसी राह में अब नई अपडेट सामने आई है कि देश की नंबर वन दूरसंचार कंपनी Reliance Jio ने 5G Rollout के लिए Nokia और Ericsson के साथ साझेदारी करने की योजना बनाई है।

Jio 5G

Reliance Jio, Airtel और Vi तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों ने तेजी से अपने 5जी ट्रायल्स पूरे किए हैं तथा अब स्पेक्ट्रम निलामी के बाद 5जी रोलआउट करने की तैयारियों में जुटी है। 5जी नेटवर्क के लिए ही रिलायंस जिओ ने यूरोपियन कंपनियों से संपर्क साधा है जिनमें Nokia और Ericsson का नाम भी शामिल है। नोकिया और एरिक्सन कंपनी इंडिया में 5जी के प्रसार की राह में Jio का साथ देंगे और रिलायंस जिओ इन कंपनियों द्वारा बनाए गए इक्विपमेंट तथा टूल्स का इस्तेमाल करेगी। आपको बता दें कि 4G के लिए रिलायंस जिओ ने सिर्फ Samsung के साथ ही साझेदारी कर रखी है।

jio is in talks with nokia and Ericsson for 5g network rollout in india

जिओ 5जी नेटवर्क

जिओ 5जी नेटवर्क की बात करें तो Jio और Ericsson दोनों पहले ही कंपनी के 5जी नेटवर्क का सफल परीक्षण कर चुके हैं। ट्रायल्स के दौरान इन दोनों कंपनियों ने राजधानी दिल्ली में मिलकर 5G Trials को पूरा किया था तथा 5जी नेटवर्क पर डाटा ट्रांसफर किया था। वहीं अब ये दोनों कंपनियां मुबंई में भी एक 5जी ट्रायल करने वाली है तथा इसके बाद गुजरात के जामनगर में भी 5जी नेटवर्क का ट्रायल करने की प्लानिंग कर रही हैं। वहीं Nokia और Jio के बीच चल रही बातचीत अगर सही मुकाम पर पहुंचती है तो जल्द ही 5जी नेटवर्क डिप्लॉयमेंट पर ये दोनों कंपनियां साथ नज़र आ सकती है।

jio is in talks with nokia and Ericsson for 5g network rollout in india

5G in India

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव इंडिया में 5जी सर्विस के लेकर बता चुके हैं कि इस साल के अंत तक देश के करीब 25 शहर व कस्बों में 5जी नेटवर्क पूरी तरह से एक्टिव कर दिया जाएगा। वहीं 5G Data प्राइस को लेकर कहा गया है कि इंडिया में 5जी इंटरनेट यूज़ करने का खर्चा ग्लोबल मार्केट की तुलना में काफी कम रहने वाला है। मंत्री के मुताबिक इंडिया में मौजूदा डाटा प्राइस 2 अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 155 रुपये) के करीब है जब्कि औसतन ग्लोबल प्राइस 25 यूएस डॉलर (तकरीबन 1900 रुपये) है। और इसी तरह 5जी नेटवर्क पर भी इंटरनेट डाटा की कीमतें ग्लोबल मार्केट के मुकाबले कम बनी रहेंगी।

jio is in talks with nokia and Ericsson for 5g network rollout in india

10 गुणा फास्ट होगा 5जी

IMT/5G Spectrum की नीलामी में ये 5जी स्पैक्ट्रम पब्लिक और प्राइवेट इंटरप्राइज़ेज दोनों को मुहैया कराए जाएंगे। इनमें Jio, airtel और vi समेत Goolge, ericsson, Nokia, Amazon, TCS और Cisco जैसी कंपनियां भी शामिल रहेगी। आने वाला 5जी मौजूदा 4जी से 10 गुणा ज्यादा फास्ट होगा तथा 5G Network पर 20Gbps तक डाटा डाउनलोड स्पीड मिल सकती है। देश में होने वाले स्पैक्ट्रम ऑक्शन में 600 MHz, 700 MHz, 800 MHz, 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz तथा 2300 MHz फ्रीक्वेंसी वाले लो बैंड्स के साथ 3300 MHz मिड फ्रीक्वेंसी बैंड्स और 26 GHz High frequency bands शामिल रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here