Exclusive: Jio के 5G में मिली 400 Mbps से ज्यादा की स्पीड, 4G को कहेंगे बाय-बाय

Join Us icon
jio phone 5g price and specifications details in hindi

अगर आज यह कहें कि हम उस मुकाम पर खड़े हैं जहां से 4G अब दूर की बात हो सकती है तो शायद गलत नहीं होगा। क्योंकि सरकारी संस्थान DOT यानी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशंस ने साफ तौर पर कह दिया है कि इस साल भारत में 5G ​सर्विस लॉन्च होगी और इसके लिए संस्था ने शुरुआत में 13 शहरों को चुनाव किया है। वैसे तो मोबाइल ऑपरेटर्स ने पहले से ही 5G सर्विस का ट्रायल शुरू कर चुके थे लेकिन इस घोषणा के बाद से ही सभी कंपनियों ने तैयारी को और कर दी है और अलग—अलग जगहों पर अपनी टेस्टिंग बढ़ा दी है। इस टेस्टिंग में Jio, Airtel और Vodafone आइडिया का नाम शामिल है और 91मोबाइल्स जियो 5G की पायलट टेस्टिंग सर्विस का ही स्क्रीन शॉट प्राप्त हो गया है। इस स्क्रीन शॉट के देखकर कहा जा सकता कि 5G सर्विस बड़ा परिवर्तन लाने वाला है। 4जी के मुकाबले Jio की यह 5G सर्विस 10 गुना से भी ज्यादा स्पीड पा रहा है।

Jio की लेटेस्ट 5G स्पीड

91मोबाइल्स को स्क्रीन शॉट ऐसे सोर्स से मिली है जो जियो की इस पायलट टेस्टिंग सर्विस में शामिल हैं। हमें जो स्क्रीनशॉट मिली है उसके अनुसार Jio की यह 5G सर्विस 420 Mbps की डाउनलोड स्पीड को पाने में सफल रहा है। वहीं अपलोड स्पीड की बात करें तो यह 412 Mbps तक गया है। रही बात लेटेंसी रेट की तो यह 11 मिली सेकेंड की रही। वहीं जिट्टर 9 मिली सेकेंड का थ। वहीं दूसरी ओर इस इमेज में जी सर्विस की स्पीड भी दिखाई गई है हां यह 46.82 Mbps तक की डाउनलोड स्पीड और 25.31 Mbps तक की अपलोड स्पीड रही। इस स्क्रीन शॉट में आप देख सकते हैं कि डाउनलोड स्पीड लगभग 8 गुना ज्यादा रही जबकि अपलोड स्पीड 15 गुना से ज्यादा की मिली। इसे भी पढ़े: ये रहा JIO का सबसे सस्ता 84 दिन चलने वाला रिचार्ज, 6GB डाटा के साथ दे रहा कॉलिंग FREE

jio-get-420-mbps-speed-in-5g-testing

5G में मिली है 1000 Mbps स्पीड

हालांकि यहां आपको बताना चाहूंगा कि फिलहाल सभी कंपनियां पायलट प्रोजेक्ट के तहत टेस्टिंग कर रही हैं ऐसे में यूजर्स को 5जी के तहत कितना स्पीड मिलेगा फिलहाल यह कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इतना जरूर है कि 4जी से बहुत ज्यादा स्पीड मिलने वाली है। इसे भी पढ़ें: 6G के क्षेत्र में Jio की जबरदस्त छलांग, Airtel और Vodafone रह गए बहुत पीछे!
reliance-jio-offer-plans

यहां एक बात और मैं आपको बताना चाहूंगा कि कंपनी ने इन हाउस ट्रायल के दौरान 1000 Mbps की स्पीड को भी टच किया था। 5G नेटवर्क अपने फास्ट डाटा स्पीड और बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए जानी जाती है और 1000 Mbps तक की स्पीड इसमें पाई जा सकती है।

जियो लाएगा 1000 शहरों में 5जी

4जी की तरह ही जियो भारत में अपनी 5जी सर्विस को लेकर बड़ी तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल में एक बयान जारी कर कहा था कि जियो प्लेटफॉर्म के तहत कंपनी देश के 1,000 शहरों में अपनी 5जी सर्विस जाने की प्लानिंग कर रही है। जियो की ओर से यह अब तक का सबसे बड़ा बयान कहा जा सकता है। क्योंकि अब तक एयरटेल या वोडाफोन जैसी कंपनियों ने इस बारे में काई जानकारी नहीं दी है। इससे पहले भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि भारत में सबसे पहले 5जी सर्विस की शुरूआत जियो द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here