Best Jio Fiber Plans 2023: यहां देखें पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स की फुल लिस्ट

Join Us icon

रिलायंस जियो के पास मोबाइल यूजर्स के लिए प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज की लंबी लिस्ट मौजूद है। लेकिन, सिर्फ इतना ही नहीं कंपनी के पास फाइबर ग्राहकों के लिए भी एक से बढ़कर एक प्लान्स मौजूद हैं। अगर आप कंपनी के फाइबर यूजर हैं या फिर जियो फाइबर से जुड़ने का प्लान बना रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है। दरअसल, हम आपकी सहूलियत के लिए आज एक साथ JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस के सभी पोस्टपेड व प्रीपेडे प्लान की कीमत और उनमें मिलने वाले बेनिफिट्स की जानकारी देने वाले हैं।

JioFiber Postpaid Plan List

           प्राइस           बेनिफिट्स          इंटरनेट स्पीड
399 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल 30 Mbps
499 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 400+ TV चैनल्स, 6 ओटीटी 30 Mbps
599 रुपये
अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 550+ TV चैनल्स, 14 ओटीटी
30 Mbps
699 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल 100 Mbps
799 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 400+ TV चैनल्स, 6 ओटीटी 100 Mbps
899 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 550+ TV चैनल्स, 16 ओटीटी 100 Mbps
999 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 550+ TV चैनल्स, 18 ओटीटी 150 Mbps
1,499 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 550+ TV चैनल्स, 19 ओटीटी 300 Mbps
2,499 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 550+ TV चैनल्स, 19 ओटीटी 500 Mbps
3,999 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 550+ TV चैनल्स, 19 ओटीटी 1 Gbps
8,4999 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 550+ TV चैनल्स, 19 ओटीटी 1 Gbps

 

  1. 399 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: जियोफाइबर का यह सबसे बेसिक पोस्टपेड प्लान है, जिसमें फ्री वॉयस के साथ अनलिमिटेड डाटा 30 Mbps की स्पीड में मिलता है। साथ ही नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है। प्लान की वैधता एक बिलिंग साइकिल है।
  2. 499 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: इस प्लान के साथ ग्राहकों को 30 Mpbs स्पीड में इंटरनेट, वॉयल कॉलिंग, 400+ टीवी चैनल्स के साथ Universal +, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, JioCinema, ShemarooMe, JioSaavn ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है।
  3. 599 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: इस प्लान के साथ ग्राहकों को 30 Mpbs स्पीड में इंटरनेट, वॉयल कॉलिंग, 400+ टीवी चैनल्स के साथ नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है। इसके अलावा प्लान में Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5 और Voot Select (Via JioCinema) के साथ कुल 14 ओटीटी का लाभ मिलता है।
  4. 699 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: इसमें फ्री वॉयस के साथ अनलिमिटेड डाटा 100 Mbps की स्पीड में मिलता है। साथ ही नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है। प्लान की वैधता एक बिलिंग साइकिल है।
  5. 799 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: इस प्लान के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड 30 Mpbs स्पीड में इंटरनेट, वॉयल कॉलिंग, 400+ टीवी चैनल्स के साथ Universal +, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, JioCinema, ShemarooMe, JioSaavn ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है।
  6. 899 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: प्लान में ग्राहकों को फ्री कॉल, 100 Mpbs अनलिमिटेड इंटरनेट, Disney+ Hotstar, Sony Liv, ZEE5 और Voot Select (Via JioCinema) के साथ कुल 14 ओटीटी का लाभ मिलता है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है।
  7. 999 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: इसमें यूजर्स को फ्री कॉल, 150 Mpbs अनलिमिटेड इंटरनेट, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv और ZEE5 के साथ कुल 18 ओटीटी का लाभ मिलता है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है।
  8. 1,499 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: प्लान में फ्री कॉल, 300 Mpbs अनलिमिटेड इंटरनेट, Netflix (Basic), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Sony Liv साथ कुल 19 ओटीटी का लाभ मिलता है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है।
  9. 2,499 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: इसमें 500 Mpbs अनलिमिटेड इंटरनेट, फ्री वॉयल कॉल, Netflix (स्टैंडर्ड), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Sony Liv साथ कुल 19 ओटीटी का लाभ मिलता है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है।
  10. 3,999 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: इसमें 1 जीबीपीएस तक की स्पीड से डाटा मिलेगा। इस प्लान में भी डाटा अनलिमिटेड है। लेकिन हाइ-स्पीड में 2,500 जीबी डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें Netflix (Premium), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Sony Liv साथ कुल 19 ओटीटी का लाभ मिलता है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है।
  11. 8,499 रुपये वाला जियो फाइबर प्लान: जियो फाइबर का यह टाइटेनियम प्लान है, जिसमें भी 1 जीबीपीएस तक की स्पीड से डाटा मिलता है। इसके अइलावा यूज़र्स कुल 5,000 जीबी डेटा इस्तेमाल कर पाते हैं। इसमें Netflix (Premium), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Sony Liv साथ कुल 19 ओटीटी का लाभ मिलता है। वहीं, नए ग्राहकों के लिए यह प्लान 3/6/12 महीने के लिए एक साथ लिया जा सकता है।

JioFiber Prepaid Plan List

               प्राइस             बेनिफिट्स             इंटरनेट स्पीड
399 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल 30 Mbps
699 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल 100 Mpbs
999 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 18 ओटीटी ऐप्स 150 Mpbs
1,499 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 19 ओटीटी ऐप्स 300 Mpbs
2,499 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 19 ओटीटी ऐप्स 500 Mpbs
3,999 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 19 ओटीटी ऐप्स 1 Gbps
8,499 रुपये अनलिमिटेड डाटा, वॉयस कॉल, 19 ओटीटी ऐप्स 1 Gbps

 

  1. 399 रुपये का जियो फाइबर प्रीपडे प्लान: जियोफाइबर प्रीपेड प्लान 399 रुपये से शुरू होता है। इसमें 30 Mbps की स्पीड मिलती है, और आपको इसमें अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा मिलता है। इसमें वॉइस कॉलिंग भी मुफ्त दी जा रही है।
  2. 699 रुपये का जियो फाइबर प्रीपडे प्लान: 399 रुपये के बाद कंपनी 699 रुपये का प्लान ऑफर करती है। इसमें ग्राहकों को 100 Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट ऑफर किया जाता है। इसके साथ ही JioFiber अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ साथ Jio TV, Jio Movie की मुफ्त में एक्सेस भी देता है।
  3. 999 रुपये का जियो फाइबर प्रीपडे प्लान: यह कंपनी का सबसे पॉपुलर प्लान के तौर पर देखा जाता है। इसमें अनलिमिटेड डाटा, कॉलिंग का फायदा मिलता है। खास बात ये है कि इसमें Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Voot Select (Via JioCinema) और Sony Liv के साथ 18 ओटीटी एप्स का लाभ मिलता है।
  4. 1,499 रुपये का जियो फाइबर प्रीपेड प्लान: प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट और फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही प्लान में Netflix (Basic), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Voot Select (Via JioCinema) के साथ 19 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
  5. 2,499 रुपये का जियो फाइबर प्रीपेड प्लान: जियोफाइबर के 2,499 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 500Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा और फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें भी OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसमें नेटफ्लिक्स (स्टैंडर्ड) प्राइ वीडियो, डिज़्नी+ Hotstar, ज़ी5, वूट, सोनीLiv जैसे ऐप्स शामिल हैं।
  6. 3,499 रुपये का जियो फाइबर प्रीपेड प्लान: यह 1जीबीपीएस इंटरनेट स्पीड के साथ आने वाला जियो फाइबर का सबसे सस्ता प्लान है, जिसमें ओटीटी एप्स के साथ ही अनलिमिटेड इंटरनेट का फायदा मिलता है। यूजर्स को प्लान में Netflix (Standard), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Voot Select (Via JioCinema) समेत 19 ओटीटी ऐप्स का लाभ मिलेगा।
  7. 8,499 रुपये का जियो फाइबर प्रीपेड प्लान: इसमे भी ग्राहकों को 1जीबीपीएस की स्पीड मिलती है। लेकिन, ग्राहकों को 6600 जीबी डाटा मिलता है। साथ ही तमाम ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिलता है जैसा की बाकी के रिचार्ज में मिलता है। इसकी वैद्यता 30 दिन की होती है। यूजर्स को प्लान में Netflix (प्रीमियम), Amazon Prime, Disney+ Hotstar और Voot Select (Via JioCinema) समेत 19 ओटीटी ऐप्स का लाभ मिलेगा।

बता दें कि सभी प्रीपेड प्लान्स की वैधता 30 दिनों की है। वहीं, पोस्टपेड प्लान की वैधता बिलिंग साइकिल एक माह की है।

Note:

  • ऊपर बताए गए सभी प्लान्स में जीएसटी अलग से देना होगा।
  • ग्राहकों को MyJio के माध्यम से एक बार अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे एप्स का सब्सक्रिप्शन सक्रिय करना होगा
  • सभी प्लान में सिमेट्रिक अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here