जियो ने लॉन्च किया सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड वाला जियोफाइबर, 1जीबीपीएस तक की होगी स्पीड

Join Us icon
Reliance Jio Fiber monthly prepaid tariff plan free set top box tv 1gbps super fast internet

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज अपनी वार्षिक बैठक में कई अहम घोषणाएं की हैं। कंपनी ने जहां जियोफोन को एडवांस करते हुए इसमें व्हाट्सऐप, यूट्यूब और एफबी सपोर्ट लाने की बात कही है वहीं कंपनी का नया मोबाइल फोन जियोफोन 2 भी लॉन्च कर दिया है। मोबाइल यूजर्स को तोहफा देने के साथ ही जियो ने अपनी नई सर्विस जियो फाइबर की भी आॅफिशियल घोषणा कर दी है। ईवेंट के मंच से कंपनी ने ब्रॉडबैंड सर्विस जियो फाइबर को भारत में लॉन्च कर दिया है।

जियो की ओर से कपंनी की पहली ब्रॉडबैंड ​सर्विस को जियो फाइबर नाम के साथ लॉन्च किया गया है। जियो फाइबर सुपर फास्ट स्पीड पर इंटरनेट सर्विस मुहैया कराने की क्षमता रखती है। जियो फाइबर की घोषणा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा है कि कंपनी का लक्ष्य देश के 50 मिलियन घरों में अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस को पहुंचाना है।

reliance_jiofiber

जियोफाइबर को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 1जीबीपीएस तक की डाउनलोड स्पीड देने में सक्षम है। वहीं दूसरी ओर जियोफाइबर के जरिये 100एमबीपीएस तक स्पीड से फाइल्स को अपलोड किया जा सकता है। कंपनी ने अनुसार जियोफाइबर के जरिये कंपनी टीवी पर ही अल्ट्राएचडी कंटेंट उपलब्ध कराएगी। साथ ही मल्टी पार्टी वीडियो कॉफ्रेसिंग, वर्चुअल रियालटी गेम तथा स्मार्ट होम जैसी कई आधुनिक सुविधाओं को लाभ जियोफाइबर के जरिये उठाया जा सकेगा।

jiofiber_speeds_story

जियोफाइबर की शुरूआत में ही कंपनी अपने ग्राहकों को 100जीबी डाटा मुफ्त में दे रही है जिसका यूज़ 100 एमबीपीएस की स्पीड पर किया जा सकता है। फाइबर टू द होम प्लान में शुरुआत में 100 जीबी डाटा मिलेगा। यह डाटा खत्म हो जाने पर जियो यूजर्स को एक महीने में 25 बार डाटा रिचार्ज कराने का आॅप्शन देगी और इस दौरान हर बार कस्टमर 40जीबी डाटा तक का रिचार्ज करा सकते हैं। इस तरह ग्राहकों को 100 जीबी डाटा कंपनी की ओर से तो मिलेगा ही और अतिरिक्त रिचार्ज कराए डाटा को मिलाकर एक महीने में 1,100 जीबी डाटा का लुफ्त यूजर्स उठा सकेंगे।

​मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जियोफाइबर का ब्रांडबैंड कनेक्शन पाने के लिए यूजर्स को 4,500 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर देने होंगे। जियोफाइबर में मिल रहे कंपनी के राउटर को किसी टीवी के सेटटॉप बॉक्स की तरह भी यूज़ किया जा सकेगा। गौरतलब है कि जियो अपनी एक और नई सर्विस इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविज़न (आईपीटीवी) पर काम कर रही है और इस नई सर्विस के बाजार में आने के बाद ही जियोफाइबर को टीवी से जोड़ा जा सकेगा। कंपनी तेजी से जियोफाइबर ब्रॉडबैंड का विस्तार कर रही है।