रिलायंस के Jio Air Fiber हॉटस्पॉट से उठा पर्दा, हर घर में होगा वाई-फाई

Highlights

रिलायंस इंडस्ट्रीज के 46वें एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) में कंपनी ने एयर फाइबर हॉटस्पॉट (Jio Air Fiber) की सेल डेट से पर्दा उठाया है। यह वायरलेस प्लग-ऐंड-प्ले 5जी हॉटस्टॉप है, जिसके लिए फाइबर केबल की जरूरत नहीं पड़ती है। यह होम या फिर ऑफिस के लिए पर्सनल वाई-फाई हॉटस्पॉट हो सकता है। Jio Air Fiber की सेल 19 सितंबर, 2023 से सेल शुरू होगी।

बताते चलें कि कंपनी ने पिछले साल एयर फाइबर 5G हॉटस्पॉट डिवाइस का ऐलान किया था। यह प्रोडक्ट अभी तक सेल के लिए उपलब्ध नहीं हुआ था। एयर फाइबर एक अल्ट्रा-हाई-स्पीड 5G हॉटस्पॉट डिवाइस है, जो घर और ऑफिस में वायरलेस फाइबर 5G स्पीड ऑफर करेगा।

‘जियो एयर फाइबर’ गणेश चतुर्थी को लॉन्च होगा – मुकेश अंबानी

जियो के एयर फाइबर का इंतजार खत्म हो गया है। गणेश चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को इसे लॉन्च किया जाएगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी की सालाना आम सभा में इसकी घोषणा की। जियो एयर फाइबर, 5G नेटवर्क और बेहतरीन वायरलेस टेक्नोलॉजी का उपयोग कर घरों और दफ्तरों में वायरलेस ब्राडबैंड सर्विस देगा। दूरसंचार के क्षेत्र में जियो एयर फाइबर के उतरने से उथल-पुथल मचने की संभावना है।

20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद

रिलायंस इंडस्ट्रीज की आम सभा में मुकेश अंबानी ने कहा कि 1 करोड़ से अधिक परिसर हमारी ऑप्टिकल फाइबर सर्विस, जियो फाइबर से जुड़े हैं। अभी भी लाखों घर ऐसे हैं, जहां वायर कनेक्टिविटी देना मुश्किलों भरा है। जियो एयर फाइबर इस मुश्किल को आसान करेगी। इसके जरिए हम 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं। जियो एयर फाइबर के आने से हर दिन जियो 1.5 लाख नए ग्राहक जोड़ पाएगा।

बताते चलें कि जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी तक फैला हुआ है। ऑप्टिकल फाइबर पर ग्राहक औसतन प्रति माह 280 जीबी से अधिक डेटा का उपयोग करता है, जो जियो की प्रति व्यक्ति मोबाइल डेटा खपत से 10 गुना अधिक है।

Jio AirFiber के फीचर्स

जियो के एयर फाइबर के प्रतिद्वंदी की बात करें, तो एयरटेल ने एक्सट्रीम लॉन्च किया था। इस इक्विपमेंट की कीमत 2500 रुपये है, वहीं इसके मंथली बेस प्लान की कीमत 799 रुपये है।