Jio यूजर्स को झटका, Ambani ने बंद किया कम कीमत में 30 दिन चलने वाला Plan

Join Us icon
jio phone rs 75 cheapest prepaid recharge plan daily data free calling
Highlights

  • Jio ने हाल ही में 222 रुपये वाले प्लान को पेश किया था।
  • इस रिचार्ज में 30 दिन वैधता के साथ 50 जीबी डाटा दिया जाता था।
  • 222 रुपये वाला प्लान एक डाटा-एड ऑन रिचार्ज था।

Reliance Jio ने पिछले साल अक्टूबर माह में चुपचाप कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान बंद कर दिए थे। वहीं, एक बार फिर कंपनी ने एक सस्ते प्लान को डिस्कन्टिन्यू कर दिया है। 91मोबाइल्स ने स्पॉट किया कि कंपनी ने 222 रुपये वाले रिचार्ज को लॉन्च करने के 4 हफ्ते बाद ही अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर से इस प्लान को हटा लिया है। आइए आगे आपको जानकारी देते हैं कि इस सस्ते रिचार्ज में यूजर्स को क्या-क्या लाभ मिलते थे।

Reliance Jio 222 Prepaid Plan

  • अगर बात करें Jio के 222 रुपये वाले प्रीपडे प्लान की तो इसमें 30 दिन की वैधता मिलती थी।
  • इसके अलावा रिचार्ज में यूजर को 50GB का डाटा मिलता था।
  • वहीं, 50GB डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती थी।
  • यह प्लान खासकर उन लोगों के लिए आया था जो इंटरनेट का यूज ज्यादा करते हैं।

NOTE: आपको बता दें कि प्लान को कंपनी ने 4G डाटा पैक की लिस्ट में ‘फुटबॉल वर्ल्ड कप डाटा पैक’ के नाम से लिस्ट किया था।

30 दिन वाले जियो डाटा पैक

  1. Rs 181 data add-on pack: 181 रुपये के डाटा ऐड-ऑन पैक में 30 दिनों की वैधता के लिए कुल 30GB डाटा मिलता है। एक बार डाटा पूरी तरह से खत्म हो जाने के बाद, इंटरनेट की स्पीड 64 केबीपीएस तक सीमित हो जाती है।
  2. Rs 241 data add-on pack: यह प्लान 30 दिनों की अवधि के लिए 40GB हाई-स्पीड 4G डाटा प्रदान करता है। वहीं, इस प्लान में भी डाटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर सिर्फ 64Kbps रह जाती है।
  3. Rs 301 data add-on pack: 301 रुपये के डाटा ऐड-ऑन पैक में आपको 50 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा मिलता है जिसका उपयोग अगले 30 दिनों के भीतर किया जा सकता है। वहीं, अन्य ऐड-ऑन पैक की तरह, एक बार बताए गए डाटा के समाप्त होने के बाद, इंटरनेट की स्पीड कम होकर 64Kbps पर सीमित हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here