Jio 5G पूरे भारत में हुआ लाइव, अब मिलेगी बुलेट ट्रैन जैसी इंटरनेट स्पीड

Highlights

भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने सभी भारतीय यूजर्स के लिए 5G सेवा को रोल आउट कर दिया है। बता दें कि Jio ने स्पेक्ट्रम में 22 प्राप्त लाइसेंस में से सभी शर्तों को समय से पहले ही पूरा कर लिया है। जिसके चलते भारत में मौजूद जिओ के सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में कंपनी की सेवा शुरू हो जाएगी। आइए, आगे इस बारे में पूरी डिटेल जानते हैं।

कैसे मिलेगी सभी को सुपरफास्ट 5G स्पीड

रिलायंस जिओ ने भारत में सभी लोगों को 5G प्रदान करने के लिए लो बैंड, मिड बैंड और MM वेव स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया है। इसके साथ दी फाइबर नेटवर्क सहित स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सभी तक Jio 5g पहुंचाने का लाभ दिया है। बता दें कि जिओ के पास सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम फुटप्रिंट है। कंपनी यूजर्स को 22 सर्कल में 26 गीगाहर्टज एमएम वेव बैंड पर यह सेवा देगी।

स्वतंत्रता दिवस पर दिया यूजर्स को तोहफा

कल भारत में 15 अगस्त पर 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर जिओ ने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। इसके लिए जिओ के सभी इंजीनियरों ने दिन रात मेहनत की है। खास बात यह है कि अपने 5G रोल आउट को ब्रांड आजादी के अमृत महोत्सव पर लेकर आया है।

जिओ का मानना है कि स्टैंड अलोन तकनीक और एमएम वेव स्पेक्ट्रम की मदद से 5G सेवा को सुनिश्चित करना बड़ा कदम है। इसकी मदद से छोटे, बड़े और मिड लेवल इंटरप्राइजेज को बड़ा फायदा होगा।

क्या बोले चेयरमैन

पूरे भारत में 5G रोल आउट को लेकर रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड के अध्यक्ष आकाश अंबानी ने कहा कि, सभी देशवासियों के लिए हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने रोल आउट की गति के मामले में भारत को विश्व स्तर पर नेतृत्व की स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है। पिछले साल अगस्त में 5G स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के बाद से हमारी टीम यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है। जैसा कि हमने इस साल के अंत तक पूरे भारत में 5G कवरेज को सक्षम करने का वादा किया था। यह विश्व स्तर पर इस पैमाने के सबसे तेज़ 5G रोल-आउट में से एक है और भारत को वैश्विक 5G मानचित्र पर एक प्रमुख स्थान देता है।