Jio और Airtel 5G के आने से पहले जानें संभावित लॉन्च डेट, 5G SIM, 5G प्लान, 5G स्पीड और 5G बैंड के बारे में सबकुछ

Jio और Airtel ने अपनी 5G सर्विस को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस महीने के शुरुआत में संपन्न हुई स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान इन्होंने 5G स्पेक्ट्रम को लेकर भारी बोली लगाई और इसके साथ ही देश के सभी सर्किल में 5G सर्विस को लॉन्च करने का रास्ता भी साफ हो गया। इसके साथ ही हाल में ही दोनों कंपनियों ने इस महीने से 5G सेवा को लॉन्च करने की घोषणा भी कर दी है। ऐसे में सवाल यही है कि कैसा होगी जियो और एयरटेल की 5G सर्विस। क्या होगा प्लान और कब मिलेंगे सिम। इन्हीं सवालों का जवाब आगे हमने दिया है।

Jio 5G सर्विस

कब लॉन्च होगी Jio 5G सर्विस

हाल में ही Reliance Jio के अध्यक्ष Akash Mukesh Ambani द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह घोषणा की गई थी कि भारत में जियो अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी एक से दो दिनों में अपनी 5G सर्विस से पर्दा उठा सकती है या फिर इस महीने लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी शुरुआत मेट्रो शहरों से करने वाली है बाद में पूरे देश में रोल आउट किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 5G in India: क्या 5G अभी होगा फायदेमंद या 4G ही सही है, आप भी बताएं

क्या होगा Jio 5G रिचार्ज प्लान

स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान रिलायंस Jio ने सबसे ज्यादा पानी की रह पैसा बहाया है। कंपनी ने इसके लिए 88,078 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ऐसे में आशा यही होगी कि शुरुआत में 5G सर्विस महंगे होने वाले हैं। हो सकता है कि यह 4जी के मुकाबले 2 गुना ज्यादा महंगा हो।

कब मिलेगी JIO 5G SIM

वैसे तो कंपनी अपनी 5G सर्विस कुछ शहरों से शुरु करेगी। परंतु आशा है कि इसी महीने से पूरे देश में Jio की 5G SIM मिलना शुरू हो जाएगा। यह सिम जियो स्टोर के अलावा ऑथोराइल्थ जियो स्टोर पर भी मिल जाएगा।

कितनी होगी Jio 5G Speed

वैसे तो 5G टेस्टिंग के दौरान कंपनी ने 1GBPS तक की डाटा स्पीड को छुआ था। परंतु कुछ माह पहले 91मोबाइल्स ने Jio ऑफिस से एक स्क्रीन शॉट लीक किया था जिसमें कंपनी 400 MBPS तक की स्पीड को टच कर रही थी। ऐसे में कह सकते हैं शुरुआत में तो 5G के तहत इतनी स्पीड यूजर्स को मिलने वाली है। यह स्पीड 4जी के मुकाबले 10 गुना ज्यादा जो जरूर होगा। इसे भी पढ़ें: क्या 4G SIM पर मिलेगी 5G सर्विस, या नए SIM की होगी जरूरत

किन Band पर मिलेगी Jio 5G सर्विस

5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान सरकार द्वारा कुल 72097.85MHz स्पेक्ट्रम बैंड नीलामी पर रखे गए थे और इस ऑक्शन में कंपनी ने 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz मिड फ्रीक्वेंसी बैंड्स तथा 26GHZ हाई फ्रीक्वेंसी बैंड को हासिल करने में सफल रही। सबसे खास बात कही जा सकती है कि कंपनी ने 700MHz बैंड को पूरे 22 सर्किल के लिए हासिल किया है। ऐसे में आशा है कि इन्हीं स्पेक्ट्रम बैंड पर कंपनी की 5G सर्विस लॉन्च होगी।

स्वदेशी और किफायती

Jio ने पहले ही कह दिया है कि वह 5G के लिए इंडिजिनियस सर्विस को लॉन्च करेगी। अर्थात भारत में तैयार 5G सर्विस होगी जो दूसरों के मुकाबले किफायती होने वाली है।

Airtel 5G सर्विस

कब लॉन्च होगी Airtel 5G सर्विस

Airtel ने भी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि कंपनी जल्द ही अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करेगी। सबसे खास बात कही जा सकती है कि जियो को टक्कर देने के लिए कंपनी इसी महीने अपनी 5G सर्विस को लॉन्च कर सकती है। इसे भी पढ़ें: Jio Independence Offer: यूजर्स को मिल रहा हैं 3,000 रुपये का ऑफर, जानें पूरा ऑफर

Airtel 5G रिचार्ज प्लान

वैसे तो कंपनी ने पहले ही कह दिया है कि सेवाएं अब महंगी होगी और ARPU को उपर ले जाने वाली है। वहीं इस बार की 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान कंपनी ने 43,084 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। ऐसे में 5G सर्विस को लेकर यही बात साफ है कि आपको महंगी कीमत चुकानी होगी।

कब मिलेगी Airtel 5G SIM

Jio की तरह Airtel भी अपनी 5G सर्विस को पूरे देश में एक साथ लॉन्च नहीं करने वाली है बल्कि कंपनी कुछ शहरों से इसकी शुरुआत करने वाली है लेकिन 5G SIM जल्द ही पूरे देश में उपलब्ध होगी।

कितनी होगी Airtel 5G स्पीड

Airtel ने दावा किया है कि कंपनी 4जी के मुकाबले 100 एक्स बेहतर एक्सीरियंस देने वाली है। वैसे तो टेस्टिंग के दौरान कंपनी 1 जीबीपीएस से ज्यादा की स्पीड पाने में सफल रही है लेकिन यूजर्स को 400 और 500 एमबीपीएस तक की ही अधिकतम स्पीड मिलने वाली है।

किन Band पर मिलेगी Airtel 5G सर्विस

Airtel ने 1800, 2100 और 2300MHz बैंड के साथ 3.5GBPS बैंड के साथ 26 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम पर पैसा लगाया है। इन बैंड्स की खूबी है कि ये कम लागत पर 100 गुणा बेहतर कवरेज देने की क्षमता रखते हैं।