जियो ग्राहकों की मौज, अब 401 रुपये के रिचार्ज पर मिलेगा पूरे 1000GB डाटा

Join Us icon

Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने सितंबर में Jio AirFiber को लॉन्च किया था जो कि 5G FWA (fixed-wireless access) सर्विस है। वहीं, लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने AirFiber सर्विस के साथ कुछ 6 नए प्लान ( Jio AirFiber रेगुलर और Jio AirFiber Max) लॉन्च किए थे। वहीं, अब कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नया और किफायती प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान की कीमत महज 401 रुपये है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में सभी डिटेल्स।

Jio AirFiber का 401 रुपये वाला प्लान (डिटेल)

नए प्लान की कीमत 401 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 1TB यानी 1000GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। हालांकि, जियो का यह प्लान एक डेटा बूस्टर प्लान है, जो कि यूजर्स को बेस प्लान के साथ एक्स्ट्रा डाटा की जरूरत को पूरा करने के लिए उतारा गया है। इस प्लान को तभी रिचार्ज कराया जा सकता है जब आपके पास अतिरिक्त एक अन्य बेस प्लान एक्टिव हो।

डाटा बूस्टर प्लान यूजर्स के बेस प्लान की वैलिडिटी तक वैध रहेगा। मान लिजिए आपने 1 महीने का प्लान एक्टिव किया हुआ है, तो डाटा बूस्टर प्लान के तहत मिलने वाले 1TB डाटा का इस्तेमाल आप 1 महीने तक ही किया जा सकेगा।

ये हैं Jio AirFiber के प्लान

आपको बता दें कि इससे पहले जियो एयरफाइबर के रेगुलर प्लान में तीन प्लान शामिल हैं, जिनकी कीमत 599 रुपये, 899 रुपये और 1199 रुपये है। वहीं, मैक्स प्लान में 1499 रुपये, 2499 रुपये और 3,999 रुपये की कीमत वाले प्लान हैं।

बता दें कि कंपनी के सभी जियो एयर फाइबर प्लान प्लान्स में यूजर्स को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और तमाम OTT प्लेटफॉर्म्स के एक्सेस मिलते हैं। इसके अलावा नए ग्राहक सभी प्लान्स को 6 या 12 महीने के लिए ले सकते हैं।

494 शहरों तक पहुंची AirFiber सर्विस

आपको बता दें कि जियो एयर फाइबर सर्विस टोटल 494 शहरों तक पहुंच गई है। कंपनी इस सर्विस को देश के 21 राज्यों तक पहुंचा रही है। वहीं, जियो फाइबर में नेटवर्क कवरेज के लिए वायर्ड फाइबर ऑप्टिक केबल का इस्तेमाल किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here