Jio Air Fiber हुआ लॉन्च, सुपर फास्ट इंटरनेट सस्ते प्राइस में

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाबर को लॉन्च कर दिया गया है।

Join Us icon

रिलायंस जियो ने आज गणेश चतुर्थी पर अपनी एयर फाइबर सर्विस लॉन्च कर दी है। इसकी घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 28 अगस्त को 46वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में की थी। कंपनी ने फिलहाल देश के 8 मेट्रो शहरों में इसे लॉन्च किया है। अपको बता दें कि Jio Air Fiber एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जोकि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा।

Jio Air Fiber प्लान प्राइस

  • AirFiber प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, जिसमें 30Mbps और 100Mbps शामिल हैं।
  • कंपनी ने शुरुआती 30Mbps प्लान की कीमत 599 रुपये रखी है। वहीं, 100Mbps के प्लान की कीमत 899 रुपये रखी है।
  • दोनों ही प्लान्स में ग्राहक को 550 से अधिक डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे।
  • इसके अलावा एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100Mbps स्पीड वाला एक 1,199 रुपये का प्लान भी पेश किया है।
  • इसमें 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप के साथ नेटफ्लिक्स, अमेजन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे।

Jio Air Fiber प्लान लिस्ट

Jio Air Fiber Max प्लान प्राइस और डिटेल्स

  • जिन ग्राहकों को इंटरनेट की स्पीड अधिक चाहिए, वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान्स में से कोई एक चुन सकते हैं।
  • कंपनी ने 300Mbps से लेकर 1000Mbps यानी 1Gbps तक के तीन प्लान बाजार में उतारे हैं।
  • 1499 रुपये में 300Mbps की स्पीड मिलेगी।
  • 2499 रुपये में 500Mbps तक की स्पीड ग्राहक को हासिल होगी।
  • वहीं, ग्राहक को 1Gbps की स्पीड वाला प्लान लेना है तो उसे 3999 रुपये खर्च करने होंगे।
  • सभी प्लान्स के साथ 550 से अधिक डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स, एमेजॉन और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे।

jio air fiber 5g

Jio Air Fiber बुक करने का लिंक

Jio Air Fiber को ऑनलाइन व ऑफलाइन बुक किया जा सकता है। 60008-60008 पर मिस्ड कॉल देकर या www.jio.com पर विजिट कर बुकिंग प्रक्रिया शुरु की जा सकती है। वहीं, जियो स्टोर्स से भी Jio AirFiber को खरीदा जा सकता है।

8 शहरों में लॉन्च हुआ Jio Air Fiber

कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में Jio AirFiber की सर्विस लाइव कर दी हैं। वहीं, Jio AirFiber के लॉन्च पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने कहा, “हमारी फाइबर-टू-द-होम सर्विस, जियो फाइबर 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सर्विस प्रोवाइड कर रही है, हर महीने सैकड़ों हजारों लोग इससे जुड़ रहे हैं। लेकिन अभी भी लाखों घरों और छोटे बिजनेस को जोड़ा जाना बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here