Jio Air Fiber बुक कैसे करें? यहां जानें सभी तरीके

Jio Air Fiber भारत में लॉन्च हो गया है। रिलायंस जिओ द्वारा लाए गए इस डिवाइस में सिर्फ 599 रुपये की शुरूआती कीमत पर देकर सुपर फास्ट इंटरनेट, 550+ Digital Channels तथा 14+ OTT Apps को चलाया जा सकता है। जियो एयर फाइबर की सबसे बड़ी खूबी यही है कि यह एक यह वायरलेस ब्रॉडबैंड है इसका यूज़ करने के लिए किसी इंटरनेट की तार की जरूरत नहीं पड़ती। इसका इस्तेमाल किसी Mobile Hotspot की ही तरह किया जा सकता है। अगर आप भी इसमें इन्टरेस्टिड है तो आगे हमने यही बताया है कि Jio Air Fiber को कैसे बुक किया जा सकता है और खरीदा जा सकता है।

Jio Air Fiber कैसे बुक करें

Reliance Jio के नए वायरलेस ब्रॉडबैंड डिवाइस जियो एयर फाइबर को चार तरीकों से बुक किया जा सकता है। ये तरीके हैं:

  1. Phone call
  2. WhatsApp
  3. Website
  4. Jio Store

फोन कॉल से Jio Air Fiber बुक करें

व्हाट्सऐप से Jio Air Fiber बुक करें

जियो वेबसाइट पर Jio Air Fiber बुक करें

Jio Store पर Jio Air Fiber बुक करें

जिओ एयर फाइबर बुक करने का यह सबसे आसान तरीका है। आपको बस अपने एरिया में बने किसी भी नजदीकी ​जिओ स्टोर पर जाना है तथा उन्हें बताना है कि आप Jio Air Fiber खरीदना चाहते हैं। अगर जियो ने अपनी एयर फाइबर सर्विस आपके क्षेत्र में चालू कर दी है तो वहीं स्टोर पर ही आपका इंटरनेट डिवाइस बुक हो जाएगा।

बता दें कि फिलहाल जियो एयर फाइबर को देश के 8 शहरों में लॉन्च किया गया है तथा इनमें Ahmedabad, Bengaluru, Chennai, Delhi, Hyderabad, Kolkata, Mumbai और Pune शामिल हैं। आने वाले दिनों में अन्य शहरों में भी जियो एयर फाइबर पाया जा सकेगा। Jio Air Fiber के सभी प्लान्स की लिस्ट देखने के लिए (यहां क्लिक करें)

नोट : फोन कॉल से या फिर व्हाट्सऐप के जरिये जियो एयर फाइबर बुक करने के लिए मैसेज में प्राप्त लिंक भी यूजर्स को जियो वेबसाइट पर ही लेकर जाएगा। इस स्थिति में भी उपर बताए गए स्टेप्स ही फॉलो करें।