Jio Air Fiber बुक कैसे करें? यहां जानें सभी तरीके

Join Us icon

Jio Air Fiber भारत में लॉन्च हो गया है। रिलायंस जिओ द्वारा लाए गए इस डिवाइस में सिर्फ 599 रुपये की शुरूआती कीमत पर देकर सुपर फास्ट इंटरनेट, 550+ Digital Channels तथा 14+ OTT Apps को चलाया जा सकता है। जियो एयर फाइबर की सबसे बड़ी खूबी यही है कि यह एक यह वायरलेस ब्रॉडबैंड है इसका यूज़ करने के लिए किसी इंटरनेट की तार की जरूरत नहीं पड़ती। इसका इस्तेमाल किसी Mobile Hotspot की ही तरह किया जा सकता है। अगर आप भी इसमें इन्टरेस्टिड है तो आगे हमने यही बताया है कि Jio Air Fiber को कैसे बुक किया जा सकता है और खरीदा जा सकता है।

Jio Air Fiber कैसे बुक करें

Reliance Jio के नए वायरलेस ब्रॉडबैंड डिवाइस जियो एयर फाइबर को चार तरीकों से बुक किया जा सकता है। ये तरीके हैं:

  1. Phone call
  2. WhatsApp
  3. Website
  4. Jio Store

फोन कॉल से Jio Air Fiber बुक करें

  • फोन पर कॉल के जरिये जिओ एयर फाइबर बुक करने के लिए अपने मोबाइल की डायल पैड पर टाईप करें – 6000860008
  • यह नंबर टाइप करने के बाद फोन कॉल मिला दें।
  • कॉल कनेक्ट होते ही वह अपने आप कट जाएगी और जियो के पास मिस कॉल चली जाएगी।
  • मिलाए गए नंबर पर मिस्ड कॉल जाते ही फोन का टेक्स्ट मैसेज आ जाएगा।
  • उस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करें और आगे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

व्हाट्सऐप से Jio Air Fiber बुक करें

  • WhatsApp के जरिये जिओ एयरफाइबर बुक करने के लिए आपको उपर बताए गए नंबर पर ही फोन कॉल करनी होगी।
  • दिए गए नंबर पर मिस्ड कॉल लगते हुए Get Jio Fiber की ओर से व्हाट्सऐप पर एक मैसेज भेजा जाएगा।
  • प्राप्त हुए मैसेज में जियो एयरफाइबर के कुछ फीचर्स दिए गए होंगे तथा इसके साथ ही Book Now का ऑप्शन भी मिलेगा।
  • ‘बुक नाउ’ के बटन पर क्लिक करें और फिर आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

जियो वेबसाइट पर Jio Air Fiber बुक करें

  • सबसे पहले अपने फोन, लैपटॉप या कम्प्यूटर में jio.com ओपन करें।
  • यहां जियो एयरफाइबर की टैब पर जाएं तथा Get JioAirFIber पर क्लिक करें
  • यहां आपसे पसर्नल डिटेल मांगी जाएगी जिसमें मोबाइल नंबर, एड्रेस, पिनकोड और अपना पूरा नाम भरना होगा।
  • डिटेल्स डालते ही आपने Mobile Number पर OTP आएगा, उसे दिए गए बॉक्स में भर कर वेरिफाई करें।
  • फोन नंबर ओर एरिया वेरिफाई होने के बाद आपको 100 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • यह पेमेंट Paytm, GPay, Phone Pay या किसी भी UPI के जरिये की जा सकती है तथा डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड का यूज़ किया जा सकता है।
  • पेमेंट होते ही Jio Air Fiber बुक हो जाएगा तथा आपको बुकिंग ट्रांजेक्शन आईडी प्राप्त हो जाएगी।

Jio Store पर Jio Air Fiber बुक करें

जिओ एयर फाइबर बुक करने का यह सबसे आसान तरीका है। आपको बस अपने एरिया में बने किसी भी नजदीकी ​जिओ स्टोर पर जाना है तथा उन्हें बताना है कि आप Jio Air Fiber खरीदना चाहते हैं। अगर जियो ने अपनी एयर फाइबर सर्विस आपके क्षेत्र में चालू कर दी है तो वहीं स्टोर पर ही आपका इंटरनेट डिवाइस बुक हो जाएगा।

बता दें कि फिलहाल जियो एयर फाइबर को देश के 8 शहरों में लॉन्च किया गया है तथा इनमें Ahmedabad, Bengaluru, Chennai, Delhi, Hyderabad, Kolkata, Mumbai और Pune शामिल हैं। आने वाले दिनों में अन्य शहरों में भी जियो एयर फाइबर पाया जा सकेगा। Jio Air Fiber के सभी प्लान्स की लिस्ट देखने के लिए (यहां क्लिक करें)

नोट : फोन कॉल से या फिर व्हाट्सऐप के जरिये जियो एयर फाइबर बुक करने के लिए मैसेज में प्राप्त लिंक भी यूजर्स को जियो वेबसाइट पर ही लेकर जाएगा। इस स्थिति में भी उपर बताए गए स्टेप्स ही फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here