अरबपति अंबानी का नया कारनामा! 750 वाले प्लान में कर डाली 1 रुपये की भारी कटौती, नया दाम 749 रुपये

Reliance Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इस दूरसंचार कंपनी के मालिक इंडिया के सबसे बड़े अमीर घरानें से हैं। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने महज़ 6 साल पहले ही जियो को बनाया था और आज पूरे देेश में सबसे ज्यादा टेलीकॉम सब्सक्राइबर इसी कंपनी के पास है। Jio ने अपनी शुरूआत में Free Data और बेहद सस्ते प्लान्स (Cheap Mobile Plans) देकर आधी आबादी को अपनी ओर कर तो लिया था, लेकिन अब हालात काफी बदले हुए नज़र आ रहे हैं। स्थिति कुछ ऐसी हो चली है कि कंपनी अपने फैंस और मोबाइल यूजर्स के लिए टेलीकॉम प्लान्स प्राइस में सिर्फ 1 रुपये की कटौती करके खुद को बेस्ट दर्शा रही है।

यहां हम रिलायंस जियो के जिस प्लान की बात कर रहे हैं वह अभी तक 750 रुपये का आता था, लेकिन 1 रुपये के भारी भरकम प्राइस कट के बाद इस रिचार्ज प्लान की कीमत 749 रुपये हो गई है। यह Jio 749 Plan एक Jio Prepaid Plan है और सबसे बड़ी हैरानी वाली बात यह है कि इस प्लान की सिर्फ कीमत ही कम नहीं हुई है बल्कि साथ ही प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स भी कंपनी ने चुपके से कम कर दिए हैं।

Jio Rs 749 recharge plan details

रिलायंस जियो के 749 रुपये वाले प्लान में हुए बदलाव की बात करें तो पहले यह 750 रुपये का आता था। अब कंपनी ने इस प्लान की कीमत में 1 रुपये की कटौती करते हुए नया प्राइस 749 रुपये कर दिया है। इस 1 रुपये के साथ ही पहले वाले प्लान में मिलने वाले 1 रुपये के एडिशनल 100MB डाटा को Jio ने हटा दिया है। यानि प्लान की कीमत में 1 रुपये की कम आती है और साथ ही इंटरनेट डाटा भी 100एमबी कम कर दिया गया है।

Jio Data

नए 749 रुपये वाले प्लान में कंपनी यूजर्स को हर दिन 2 जीबी डाटा दे रही है। गौरतलब है कि पहले ही 2जीबी प्रतिदिन डाटा मिलता है। डेली 2जीबी इंटरनेट डाटा के साथ ही रिलायंस जियो प्लान में उपभोक्ताओं को कुल 180 जीबी डाटा प्राप्त होता है।

Jio Validity

रिलायंस जियो ने अपने प्लान की वैलिडिटी में भी कोई बदलाव नहीं किया हैं। पहले भी इस प्लान में 90 दिनों की वैधता मिलती थी तथा अभी भी नया जियो 749 प्लान 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बता दें कि 90 दिनों तक हर रोज 100एसएमएस भी मिलते हैं।

Jio Calling

749 रुपये वाले रिलायंस जियो प्रीपेड प्लान में कंपनी की ओर से वॉयस कॉलिंग पूरी तरह फ्री दी जा रही है। ये कॉल अनलिमिटेड मिलती हैं जिनका इस्तेमाल किसी भी नेशनल नंबर पर किया जा सकता है। यह कॉलिंग रोमिंग के दौरान भी मुफ्त रहती है।

Jio Apps

प्लान्स में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स पर नज़र डालें तो रिलायंस जिओ की ओर से Jio Apps भी फ्री दी जा रही हैं। मोबाइल यूजर्स को JioCinema, JioTV, JioNews, JioSecurity और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन प्राप्त होगा।