Jio 5G Welcome Offer: दिवाली से शुरू हो रहा Ambani का 5G, जानें कैसे मिलेगा जिओ वेलकम ऑफर

Join Us icon
jio phone 5g price and specifications details in hindi

Jio 5G Welcome Offer: Reliance Jio (रिलायंस जिओ) का 5G दिवाली से कुछ चुनिंदा शहरों में लाइव होने वाला है। लेकिन, इससे पहले कंपनी ने दशहरे पर अपने अपनी 5जी सेवा यानी ‘जिओ ट्रू 5जी’ (Jio True 5G Service) के बीटा ट्रायल की पेशकश की थी। इसके साथ ही कंपनी ने वेलकम ऑफर (Jio Beta Trial Welcome Offer) का भी खुलासा कर चुकी है। इसका मतलब है कि कंपनी कुछ जिओ यूजर्स को इनविटेशन भेज कर अपनी 5जी सर्विस (5G Service) दे रही है। यदि आप एक Jio उपयोगकर्ता हैं और 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो हम आपको यहां Jio 5G वेलकम ऑफर पाने की जानकारी दे रहे हैं।

Jio 5G Welcome Offer क्या है?

Jio 5G वेलकम ऑफर की बात करें तो Jio मोबाइल नंबर यूजर्स के लिए यह ट्रायल बेस्ड प्रोग्राम है जो कि 5जी फ्री में इस्तेमाल का मौका दे रहा है। हालांकि, कंपनी अपने आप कुछ जिओ यूजर्स को इनविटेशन भेजकर 5G सर्विस का इस्तेमाल करने का मौका दे रही है। इसे भी पढ़ें: Jio Prepaid Plans 2022: यहां देखें पूरी लिस्ट, जानें किस रिचार्ज में मिलेगा कितना फायदा

jio-true-5g

ऐसे मिलेगा Jio 5G Welcome Offer invite

Jio 5G वेलकम ऑफर इनवाइट प्राप्त करने के लिए, आपको उस शहर (Delhi, Mumbai, Kolkata और Varanasi) में रहना होगा जहां Jio 5G सेवाएं उपलब्ध हैं। साथ ही आपके पास 5G-सक्षम डिवाइस होना जरूरी है। वेलकम ऑफर इनवाइट (Welcome Offer invite) को MyJio App से देखा जा सकता है। आइए आगे जानते हैं कि कैसे जिओ 5जी वेलकम ऑफर पाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

jio offer jiofiber plans users get rs 4500 free benefits check full detail

Jio 5G Welcome Offer invite के लिए ऐसे करें अप्लाई

यदि आपको इनवाइट नहीं मिला तो Jio 5G का उपयोग और अनुभव करने के लिए ‘वेलकम ऑफ़र’ टेस्टिंग में खुद को नामांकित कर सकतेे। आइए आगे जानते हैं। इसे भी पढ़ें: Breaking: सस्ता Jio Laptop सेल के लिए हुआ उपलब्ध, जानें कब कहां और कैसे खरीदें

jio-welcome-offer-5g-news

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में ‘MyJio’ ऐप खोलें
  • फिर ऐप के ऊपरी हिस्से पर ‘जिओ वेलकम ऑफर’ बैनर देखें। यदि ऐसा कोई विकल्प मौजूद नहीं है तो इसका मतलब है कि आपके मोबाइल नंबर के लिए इनवाइट अभी तक जारी नहीं हुआ है।
  • इसके बाद, ‘आई एम इंट्रेस्टेड’ बटन पर क्लिक करें
  • नेक्सट स्क्रीन पर प्रक्रिया समाप्त करने के लिए ‘Done’ पर टैप करें
  • बैकएंड में, Jio आपके स्थान पर 5G उपलब्धता का पता लगाएगा और साथ ही आपके स्मार्टफोन की 5G कंपेटिबल की जांच करेगा
  • एक बार यह हो जाने के बाद, आपको सूचित किया जाएगा कि आपको 5G टेस्टिंग के लिए चुना गया है या नहीं।

jio 5g works on 4g sim

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वेलकम ऑफर के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों को वास्तव में 5G कब उपलब्ध कराया जाएगा। हो सकता है कि आपको तुरंत अपने स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क मिले या न मिले। Jio ने पहले कहा था कि वह दिवाली तक इस सेवा को शुरू करने की योजना बना रहा है, इसलिए यह संभव है कि इस इनविटेशन-आधारित कार्यक्रम के साथ कंपनी शुरुआती बीटा टेस्टर इकट्ठा कर रही है। इसके अलावा बीटा उपयोगकर्ता टेल्को के साथ Jio 5G का उपयोग करने का अपना फीडबैक और अनुभव भी साझा कर सकते हैं ताकि वे अगले कुछ महीनों में पूर्ण रोलआउट के लिए आवश्यक सुधार कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here