Jio 5G Phone का लॉन्च प्लान आया सामने, इस दिन होगी बाजार में एंट्री, सस्ता लैपटॉप JioBook भी होगा लॉन्च

Reliance Jio ने पिछले साल कंपनी की वार्षिक जनरल मीटिंग (AGM) के मंच से घोषणा की थी कि कंपनी देश में अपना 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी और इस फोन की कीमत बेहद ही कम होगी। जियो की घोषणा के बाद से ही इस फोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आती रही है जिनमें जियो 5 फोन की कई जानकारियां मिली है। वहीं अब फिर से Jio 5G Smartphone से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि रिलायंस जियो अपने इस फोन को वार्षिक वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में बाजार में उतार सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक जियो 5जी फोन के साथ ही कंपनी सस्ता लैपटॉप JioBook भी भारत में लॉन्च करेगी।

Jio 5G Smartphone के इंडिया लॉन्च से जुड़ी जानकारी इकोनॉमिक टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में प्रकाशित की है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (RIL) ने जियो 5जी फोन के रिसर्च एंड डेवलेपमेंट को लेकर मई-जून की टाईमलाईन तय की है और इस समय तक आने वाले 5जी फोन का आर एंड डी कार्य पूरा करना है। गौरतलब है कि इस फोन के काम में Reliance Jio का साथ टेक दिग्गज़ कंपनी Google दे रही है और जियो का यह 5G फोन गूगल के साथ मिलकर ही बनाया जा रहा है।

रिपोर्ट की मानें तो जियो 5जी फोन का डेवलेपमेंट वर्क पूरा होने के बाद कंपनी वित्त वर्ष 2021 की दूसरी तिमाही में इसे मार्केट में लॉन्च कर देगी। यानि जुलाई के बाद Jio 5G Phone भारत में लॉन्च होकर सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। वहीं हो सकता है कि यह फोन कंपनी की इस साल होने वाली एजीएम मीटिंग में ही ऑफिशियली लॉन्च कर दिया जाए। एक बड़ी खबर यह भी है कि जियो 5जी फोन के साथ-साथ रिलायंस जियो कम कीमत वाला लैपटॉप JioBook भी लॉन्च करेगी। यह भी पढ़ें : जानें कैसा होगा Jio Google का सस्ता 5G फोन? पूरी तरह होगा मेड इन इंडिया!

यह होगी इस सस्ते 5G Phone की ताकत

अब तक जो लीक सामने आए हैं उसके अनुसार जियो 5जी फोन में 5 इंच से बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। यूजर फ्रेंडली होने के चलते इस फोन में शार्टकट गूगल असिस्टेंट बटन दिया जा सकता है। फोन एंडरॉयड गो ओएस पर लॉन्च हो सकता है और इसी लिए फोन में 2 जीबी तक की रैम मैमोरी दी जा सकती है। आशा है कि फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट कम से कम 256 जीबी तक का होगा। वहीं वीडियो कॉलिंग का लुफ्त उठाने के लिए 5 मेगापिक्सल तक का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए जियो 5जी फोन में 3,000एमएएच तक की बैटरी दी जा सकती है।

यह वास्तविक फोन का इमेज नहीं है। इसे सिर्फ न्यूज के लिए क्रियेट किया गया है।

Reliance Jio ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी की 5G नेटवर्क तैयार है और भारत में 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होते ही इसकी शुरुआत कर देगी। आशा है कि 2021 तक भारत में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए उपलब्ध हो जाएगा और उसके बाद सर्विस भी शुरू हो जाएगी। 5जी घोषणा करते वक्त अंबानी ने साफ तौर पर कहा था कि जियो 5जी नेटवर्क पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ होगा। इसके साथ ही उन्होंने Google के साथ मिलकर अपना खुद का 5G Smartphone बनाने की भी बात कही। कंपनी ने फोन के नाम को तो अभी पर्दे में ही रखा है लेकिन यह जरूर कहा कि यह फोन Made In India होगा।