Jio ने दिया यूजर को बड़ा झटका, पूरे देश में नहीं शुरू होगी 5G सर्विस

Join Us icon
jio 5g plan price in india

इस साल भारत में 5G सर्विस शुरू होने वाली है और इसे लेकर यूजर्स में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लोग अब कम बजट में भी 5G फोन की ही मांग करते हैं। यदि आप भी उनमें से एक हैं जो 5जी सर्विस का बेसब्री से इंतजार करते हैं तो फिर आपको बड़ा झटका लगने वाला है। क्योंकि भारत की सबसे बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी Jio ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि उसकी 5G सर्विस एक साथ पूरे देश में नहीं आने वाली है बल्कि वह सिर्फ भारत के 1000 बड़े शहरों में लाने की प्लान कर रही है। ऐसे में स्पष्ट है कि कंपनी फिलहाल छोटे शहरों, गांवों और दूर-दराज के इलाकों में अपनी 5G सर्विस लॉन्च नहीं करने वाली है। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश धीरुभाई अंबानी ने कही है।

पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लि​मिटेड ने अपना तिमाही वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन यानी फाइनेंशियल और ऑपरेशनल परफॉर्मेंस जारी किया था और इसी रिपोर्ट में मुकेश अंपनी ने जियो प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी भारत में एक साथ 1,000 बड़े शहरों से 5G सर्विस की शुरुआत करने का प्लान कर रही है। अपने इस बयान में उन्होंने पूरे देश का जिक्र कहीं नहीं किया है। ऐसे में साफ स्पष्ट है कि कंपनी फिलहाल छोटे शहरों और गांवों में इसे लाने नहीं जा रही है। हो सकता है कि इसे बाद में लॉन्च किया जाए परंतु शुरुआत में तो सभी को 5जी नहीं मिलने वाली है। इसे भी पढ़े: 5G-6G नहीं पहले 4G नेटवर्क सुधारो, हर यूजर्स की यही मांग

4G जैसी नहीं होगी 5G

2016 में जब रिलायंस ने अपनी Jio ब्रांड के तहत भारत में मोबाइल नेटवर्क की शुरुआत की थी तो पूरा बाजार बदल कर रख दिया था। कंपनी की तैयारी इतनी बड़ी थी कि किसी को भरोसा नहीं था कि इस कदर भी कोई सर्विस लॉन्च की जा सकती है। कंपनी ने एक साथ पूरे देश में जियो की 4G सर्विस को लॉन्च कर दिया था। इसके साथ ही फ्री में सिम और 6 महीने तक पूरी तरह से फ्री में डाटा और कॉलिंग ​दिया। इससे न ​सिर्फ भारतीय मोबाइल बाजार बदल गया बल्कि ऊंची टैरिफ दर काफी नीचे आ गई और लोगों के लिए कॉलिंग पूरी तरह से फ्री हो गई। यूजर्स सिर्फ डाटा के लिए पैसे चुकाने लगे। वहीं जब कंपनी ने प्राइस की घोषणा की तो वह भी काफी कम था। हालांकि कंपनी ने पिछले दो साल में दो बार प्राइस बढ़ा चुकी है जिससे यूजर्स को काफी झटका लगा है और अब 5G को लेकर इस तरह की बात आ रही है तो फिर से थोड़ी निराशा ही मिलेगी। इसे भी पढ़े: ये 28 दिनों को महीना बना कर बेच रहे हैं और BSNL 90 दिन एक्स्ट्रा दे रहा

reliance jio Jiophone next 4g smartphone sale price india 10 percent down payment booking

इसमें कोई शक नहीं कि 5जी सर्विस में आपको काफी स्पीड मिलने वाला है और डाटा के साथ वॉइस के लिए भी यह काफी बेहतरी होगा। परंतु जियो की 5G सर्विस 4G की तरह एक साथ पूरे देश में लॉन्च नहीं होगी और नहीं इस बार फ्री में या कम दर में यूजर्स को सर्विस मिलने वाली है। बल्कि इस बार रेट और बढ़ सकता है।

5G सर्विस होगी महंगी

यदि कहा जाए कि भारत में सस्ते कॉलिंग और डाटा का समय चला गया तो शायद यह गलत नहीं होगा। क्योंकि 2016 में रिलायंस जियो ने सस्ती सर्विस के साथ यूजर्स को काफी लुभाया लेकिन अब सेवाएं महंगी होने लगी हैं। इसका अनुभव तो आ कर ही चुके हैं लेकिन अभी यह कुछ भी नहीं है 5जी सर्विस के नाम पर आपसे अभी और वसूला जाने वाला है। आने वाले दिनों में मोबाइल टैरिफ रेट और भी बढ़ने वाला है। इसे भी पढ़े: 90 दिन प्लान, Jio-Airtel से हर मामले में बेस्ट है BSNL

Do not Buy 5G Phone Under Rs 15000 in India
Pic Credit : Flipkart

कुछ दिन पहले भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने इस बारे में बयान दिया था कि वे ARPU 600 रुपये तक ले जाना चाहते हैं जो कि फिलहाल 150 रुपये के आसपास है। वहीं अब मुकेश अंबानी ने जियो प्लेटफॉर्म के बारे में बताते हुए कह दिया कि आरपू में भी और सुधार होगा। इन सब बातों से आप यही समझ सकते हैं कि आपको फिर से बड़ा झटका लगने वाला है।

कब तक आएगी 5जी सर्विस और किसे मिलेगा पहले 5जी का लाभ

2022 में भारत में 5G सर्विस दस्तक देने वाली है। इस बारे में सरकार संस्थान डिपार्टमेंट ऑफ टेलीक्म्यूनिकेशंस ने पहले ही जानकारी दे दी है। इस साल भारत के 13 शहरों से 5जी सर्विस की शुरुआत होने वाली है। इनमें जामनगर, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुने जैसे शहरों का नाम शामिल है। ये तो बड़े शहर हैं जिनमें आना ही है। इसके अलावा भी जियो और एयरटेल कई दूसरे शहरों में अपनी 5जी सर्विस को लॉन्च कर सकती है। जियो ने पहले ही कह दिया है कि कंपनी सबसे पहले भारत में अपनी 5जी सर्विस लेकर आएगा। हालांकि यह सर्विस कब लॉन्च होगी यह जानकारी तो फिलहाल किसी के पास नहीं है लेकिन इस साल मार्च तक 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी होने वाली है और उसके बाद स्थिति काफी स्पष्ट हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here