दिवाली पर चालू होगी Jio 5G Service: Mukesh Amabni

Join Us icon
Jio Phone 5G Specifications leaked india launch soon

5जी इन इंडिया अब बेहद जल्द सच होने वाला है। जैसा कि अनुमान था Reliance Jio ने अपनी 45th Annual General Meeting (RIL) में Jio 5G Service पर से पर्दा उठा दिया है। 5G Network की घोषणा Amabni की ओर से कर दी गई है और अब बेहद जल्द मोबाइल यूजर्स को सुपर फास्ट 5G Internet मिलने वाला है। कंपनी ने अपने 5जी रोलआउट को Jio True 5G का नाम दिया है।

Mukesh Amabni ने घोषणा करते हुए बता दिया है कि इस दिवाली पर देश में Jio 5G Network नेटवर्क शुरू हो जाएगा। रिलायंस जिओ अपनी 5जी सर्विस को सबसे पहले देश के चार महानगर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में शुरू करेगी और इसके बाद भारत के अन्य ईलाकों तक 5जी पहुंचाया जाएगा। अंबानी ने यह साफ कर दिया है कि कंपनी का 5जी नेटवर्क देश के हर जिले, तहसील व गांव तक पहुंचेगा तथा पूरी दुनिया में सबसे बड़ा होगा।

jio-5g-mukesh-ambani

Jio True 5G

Reliance Jio देशभर में 5G लॉन्च के लिए दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो 5G के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा की और इससे होने वाले फायदों और बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने 5G का इस्तेमाल ब्रॉडबैंड के लिए कर रही है और यह दुनिया का सबसे बड़ा और प्रभावशाली 5G नेटवर्क होगा।

jio-5g

Jio 5G Service

मुकेश अंबानी ने कहा कि कई कंपनियां मौजूदा 4G नेटवर्क में सुधार कर 5G सेवाएं देने का दावा नॉन-स्टैंड-अलोन तरीके से कर रही हैं, लेकिन वे असली 5G का एक्सपीरियंस नहीं दे पाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जियो स्टैंड-अलोन 5G सेवाएं ला रही है, जो मशीन से मशीन कन्वर्सेशन या फिर लो-लेटेंसी जैसे फायदे देगी।

reliance jio 5g phone price in india could rs 2500 jio android smartphone launch

Ultra affordable Jio 5G Smartphone

मुकेश अंबानी ने यह भी अनाउंस कर दिया है कि कंपनी इंडिया में अपना Ultra affordable 5G Smartphone भी लेकर आएगी और इसके लिए Jio ने Google के साथ साझेदारी की है। अनुमान है कि दिग्गज टेक कंपनी गूगल रिलायंस जियो के लिए एक से अधिक 5जी मोबाइल मॉडल बनाएगी तथा Google Cloud सर्विस भी जियो यूजर्स को मुहैया कराएगी।

Ultra affordable 5G smartphone to launch by Reliance jio and google cheapest Jio phone 5G

Meta, Google और Microsoft देंगे Jio 5G में साथ

इंडिया के हर कोने तक 5जी नेटवर्क पहुंचाने के मकसद के साथ रिलायंस जियो ने दुनिया की बड़ी टेक कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। 5G in India के लिए Meta (Facebook), Google, Microsoft और Intel Reliance Jio की मदद करेगी।

jio-5g-tech

Made in India होगा Jio 5G

रिलायंस जियो का 5जी नेटवर्क न सिर्फ भारत के हर ईलाके तक अपनी कवरेज पहुंचाएगा बल्कि Jio 5G पूरी तरह से Made in India होगा। मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और इंटेल के साथ-साथ के साथ ही Jio 5G Network के लिए Ericsson, Nokia, Samsung, Cisco और Qualcomm अपनी टेक्नोलॉजी रिलायंस जिओ को उपलब्ध कराएंगे।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here