जियो सिर्फ 239 रुपये में दे रहा Unlimited 5G Data, तेज स्पीड पर चलेगा इंटरनेट!

Join Us icon
how much 5g internet speed on 5g network

5G Services इंडिया में शुरू हो चुकी है। Reliance Jio और Airtel अपनी-अपनी 5जी सेवा पेश कर चुके हैं और देश के कई शहरों में 5G Network चालू हो गया है। अब एयरटेल व जिओ यूजर हाईस्पीड 5G Internet का लुफ्त उठा पाएंगे। 5जी नेटवर्क रोलआउट होने के बाद अब 5G Plan Price in India को लेकर मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के बारे में बड़ी जानकारी सामने आई है। Jio True 5G को लेकर कंपनी ने घोषणा कर दी है कि Jio Welcome Offer के तहत जिओ कस्टमर्स को 5जी सर्विस के लिए एक्स्ट्रा पैसे नहीं चुकाने होंगे तथा Jio 4G Tariff Price पर ही Jio 5G Service मिलेगी।

Jio 5G Details

  • जियो 5जी प्लान्स में कितना 5जी डाटा मिलेगा ?
  • किस स्पीड पर चलेगा जिओ 5जी इंटरनेट ?
  • क्या होगा जियो 5जी प्लान्स का प्राइस ?
  • किन मोबाइल फोन में चलेगा जिओ 5जी ?

Jio 5G Plan

रिलायंस जियो ने साफ कर दिया है कि कंपनी के सभी ग्राहक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के Jio 5G Network का मजा ले सकते हैं तथा सुपरफास्ट 5जी इंटरनेट चला सकते हैं। Jio Welcome Offer के तहत जिओ उपभोक्ताओं को Jio True 5G customer बनने के लिए इन्वाईट भेजे जा रहे हैं और जो भी ग्राहक इस इन्वाईट को पा रहा है वह जियो नेटवर्क पर Unlimited 5G Data चला सकता है।

Jio 5G launch by Diwali 2022 These cities will get Jio 5G services first

Jio 5G Internet speed

रिलायंस जिओ अपने कस्टमर्स को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के Unlimited 5G Data दे रही है। 5जी इंटरनेट डाटा अनलिमिटेड तो मिलेगा ही वहीं साथ ही सबसे बड़ी बात यह भी है कि जियो 5जी इंटरनेट डाटा स्पीड 1Gbps तक की होगी। यानी रिलायंस जियो उपभोक्ता अपने 5G smartphone में 1 जीबीपीएस तक की स्पीड पर जियो 5जी इंटरनेट चला सकेंगे।

jio 5g plan price in india

Jio 5G Plan Price

सबसे बड़ा सवाल यही है कि रिलायंस जियो 5जी प्लान्स की कीमत क्या होगी? तो आपको बता दें कि हर वह यूजर Jio True 5G पा सकेगा जिसने अपने जियो नंबर पर 239 रुपये या इससे उपर का रिचार्ज करा रखा होगा। यानी जियो नंबर पर कम से कम 239 रुपये का बेस प्लान एक्टिव होना जरूरी है। हर वह जियो यूजर Free 5G Internet पा सकेगा जिसके पास 239 या इससे ज्यादा कीमत वाला पोस्टपेड या प्रीपेड प्लान होगा।

jio 5g plan price in india

कैसे चलेगा Jio 5G?

रिलायंस जियो 5जी नेटवर्क पाने और जियो 5जी इंटरनेट चलाने के लिए 5जी स्मार्टफोन होना जरूरी है। वहीं कंपनी की ओर से यह साफ बता दिया गया है कि फिलहाल जियो 5जी सर्विस उन्हीं 5जी फोंस में मिलेगी जिनमें n28, n78 और n258 bands support होगा। यानी अगर आप जियो 5जी चलाने के लिए कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो याद रखें कि इन्हीं 5जी बैड्स वाले मोबाइल फोन ही खरीदें।

jio 5g plan price in india

अपने 5जी स्मार्टफोन में जियो सिम पर कैसे एक्टिव करें 5जी नेटवर्क? इस जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here