ऐसा हो सकता है Jio 5G Sim, Jio 5G Plan, बैंड्स और फोन

Join Us icon
Jio 5g plan jio phone 5g jio 5g sim launch 29 august RIL agm Akash Mukesh ambnai

Akash Mukesh Ambani की Telecom Company Reliance Jio जल्द ही अपनी 5G सर्विस शुरू करने वाली है। दरअसल, अगस्त 2022 में अपनी AGM के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Jio) ने घोषणा कि थी कि दिवाली तक जियो 5जी को लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं, अब आ रहीं रिपोर्ट्स के अनुसार 1 October को India Mobile Congress के दौरान PM Narendra Modi देश में 5G नेटवर्क को लाइव कर देंगे। लेकिन, हम आपको इस आर्टिकल में Jio 5G Sim, Jio 5G Plan, Jio 5G बैंड्स और आदि के बारे में अब तक सामने आई सभी जानकारी देने वाले हैं।

Jio 5G लॉन्च से पहले जानें 5 बड़ी बातें

jio-5g

  • जियो 5G लॉन्च डेट
  • जियो 5G सिम और प्लान
  • जियो 5G यहां होगा सबसे पहले लॉन्च
  • जियो 5G बैंड्स और स्पीड
  • जियो 5G फोन

Jio 5G लॉन्च डेट

Mukesh Ambani resigns from Reliance Jio

रिलायंस ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि कंपनी की 5G सेवाओं का रोलआउट अगले महीने दीपावली के मौके से शुरू होगा। यह सबसे पहले दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में अपनी 5G सर्विस देने की शुरुआत करेगी। रिलायंस जियो देशभर में 5G रोलआउट के लिए दो लाख करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इसे भी पढ़ें: क्या 4G SIM पर मिलेगी 5G सर्विस, या नए SIM की होगी जरूरत

Jio 5G SIM और Plan

5G SIM Card India
5G SIM

माना जा रहा है कि जब भी Jio 5G सर्विस को लॉन्च किया जाएगा तब ही कंपनी द्वारा 5G सिम को भी उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन, कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि अगर आपके पास Jio 4G सिम है, तो आप बिना किसी समस्या या सिम अपग्रेड के Jio 5G सेवा का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, उम्मीद है कि जियो (Reliance Jio) अपने 4G प्लान की तरह ही 5G Plan को भी कम कीमत में पेश कर सकती है। इसके अलावा कुछ समय पहले काउंटरपॉइंट रिसर्च एनालिस्ट चारु पालीवाल के अनुसार, टेलीकॉम अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने और शुरुआत में अपग्रेड को प्रोत्साहित करने के लिए 4G कीमतों पर 5G प्लान पेश कर सकते हैं।

जियो 5G यहां होगा सबसे पहले लॉन्च

jio 1gb 2gb and 3gb data recharge plan list free calling

आपको याद दिला दें कि में ही Jio ने जानकारी दी थी कि 1000 शहरों में उनकी 5G कवरेज प्लानिंग पूरी हो गई है। इसके अलावा इस साल डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) ने जानकारी दी थी कि भारत में 5G रोलआउट के बाद इंडिया के 13 शहरों में पहले 5G सर्विस मिलेगी। 2022 में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सबसे पहले 5G सर्विस मिलेंगी। 

Jio 5G बैंड्स और स्पीड

बता दें कि कंपनी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुल 4420 करोड़ रुपए का 5G स्पेक्ट्रम खरीदा है। इसके अलावा 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी जियो ने 700 MHz, 800 MHz, 1800 MHz, 3300 MHz मिड फ्रीक्वेंसी बैंड्स तथा 26 GHz High frequency bands हासिल किए हैं। वहीं, रिलायंस जियो ने देश के सभी 22 टेलिकॉम सर्किलों में 700 मेगाहर्ट्ज प्रीमियम स्पेक्ट्रम हासिल किया है। इसमें दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई जैसे अत्यधिक आबादी वाले शहर भी शामिल हैं। यहां खास बात यह है कि रिलायंस जियो ग्राहकों को अधिक तेज और कुशल इनडोर 5जी कवरेज देगा। इसे भी पढ़ें: [Exclusive] Jio Phone 5G Specification आई सामने, 5000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ होंगे ये शानदार फीचर्स

5G Bands in India

बता दें कि Jio 5G को स्वदेशी रूप से बनाया गया है और कंपनी ने ट्रायल के दौरान जियो 5G ने 1Gbps से अधिक की स्पीड प्राप्त की थी। साथ ही दूरसंचार मंत्रालय यह साफ कह चुका है कि आने वाला 5जी मौजूदा 4जी से 10 गुणा ज्यादा फास्ट होगा। वहीं जमीनी स्तर पर देखा जाए तो रिलायंस जिओ नेटवर्क पर 420Mbps download speed तथा 412Mbps upload speed मिलने के आसार हैं जिसमें 11ms latency यानी सिर्फ 11 माइक्रोसेकेंड की लेटेंसी रहेगी।

Jio 5G Phone होगा लॉन्च?

jio-5g-smartphone-affordable-laptop-jiobook-india-launch-ril-agm

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो Jio 5G स्मार्टफोन पर भी काम किया जा रहा है। वहीं, हाल ही में खबर सामने आई थी कि Jio का 5G स्मार्टफोन 8,000 रुपये से 12,000 रुपये की कीमत में आ सकता है। इसके अलावा 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव तौर पर जानकारी मिली कि इस अपकमिंग सबसे सस्ते 5G मोबाइल में 6.5-inch HD+ 90Hz LCD panel, 4GB LPDDR4X RAM, Snapdragon 480 SoC, 5,000mAh battery, 18W charging, 13MP + 2MP dual rear camera, 8MP selfie shooter और Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here