आज आ रहा 1Gbps वाला अंबानी का JIO 5G, जानें इसके बारे में सबकुछ

Join Us icon
jio phone 5g price and specifications details in hindi

जियो यूजर्स को जिस जानकारी का इंतजार था वह सामने आ गई है। दरअसल, रिलायंस जियो की 5G Service कल यानी दशहरे से शुरू हो रही है। 5 अक्टूबर से JIO True 5G Service का बीटा ट्रायल शुरू होगा। वहीं, यह सर्विस देश के चार शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में शुरू की जाएंगी। हालांकि, अभी यह सर्विस ऑन इनविटेशन है, यानी मौजूदा जियो यूजर्स में से कुछ चुनिंदा यूजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट भेजा जाएगा। यूजर्स को इसके साथ ही वेलकम-ऑफर भी मिलेगा, जिसके तहत यूजर्स को 1GBPS तक की स्पीड और अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। इनवाइटेड यूजर्स इन जियो ट्रू 5जी सर्विस का एक्सपीरियंस करेंगे और उनके अनुभवों के आधार पर ही कंपनी विस्तृत 5जी सर्विस (Jio 5G Service Launch) लॉन्च करेगी। आइए आगे आपको JIO TRUE 5G ‘वेलकम-ऑफर’, Jio 5G Speed, Jio 5G Data और Jio 5G SIM के बारे में जानकारी देते हैं।

इन शहरों में शुरू होगी जियो 5G सर्विस

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि फिलहाल जियो 5G सर्विस का बीटा ट्रायल देश के चार शहरों Delhi, Mumbai, Kolkata और Varanasi में शुरू की जाएंगी। वहीं, फिलहाल यह सर्विस ऑन इनविटेशन मिलेगी। यानी मौजूदा जियो यूजर्स में से कुछ चुनिंदा यूजर्स को इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इनवाइट भेजा जाएगा। साथ ही कंपनी इस ऑफर को JIO TRUE 5G ‘वेलकम-ऑफर’ का नाम दिया है। इसे भी पढ़ें: Breaking: सस्ता Jio Laptop सेल के लिए हुआ उपलब्ध, जानें कब कहां और कैसे खरीदें

जियो ट्रू 5जी वेलकम ऑफर

jio-true-5g

  • Jio True 5G वेलकम ऑफर Jio यूजर्स के लिए दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में आमंत्रण द्वारा लॉन्च किया जा रहा है।
  • इन ग्राहकों को 1 Gbps+ तक की स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा
  • जैसे-जैसे शहर तैयार होते जाएंगे अन्य शहरों के लिए बीटा टेस्टिंग सर्विस की घोषणा की जाएगी
  • यूजर्स इस बीटा परीक्षण का लाभ तब तक उठा पाएंगे जब तक कि शहर का नेटवर्क कवरेज पर्याप्त रूप से मजबूत नहीं हो जाता।
  • इनविटेशन ‘Jio वेलकम ऑफर’ यूजर्स को अपना मौजूदा Jio सिम नही बदलना होगा। बस उसका मोबाइल 5G होना चाहिए। Jio True 5G सेवा ऑटोमैटिक अपग्रेड हो जाएगी।
  • Jio सभी हैंडसेट ब्रांड्स के साथ भी काम कर रहा है ताकि ग्राहकों के पास चुनने के लिए 5G डिवाइस की व्यापक रेंज हो।

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी का कहना है कि “हमारे प्रधान मंत्री के आह्वान पर ही जियो ने भारत जैसे बड़े आकार के देश के लिए सबसे तेज़ 5G रोल-आउट की योजना तैयार की है। Jio 5G एक ट्रू 5G होगा, और हमारा मानना है कि भारत TRUE-5G से कम का हकदार नहीं है। Jio 5G दुनिया का सबसे एडवांस 5G नेटवर्क होगा, जिसे भारतीयों ने, भारतीयों के लिए बनाया है।“

jio 5g works on 4g sim

Jio 4G SIM पर ही मिलेगी 5G सर्विस

जियो ट्रू 5जी के बीटा ट्रायल की घोषणा करते हुए कंपनी ने साफ कर दिया है कि जियो 5G सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को नई 5G सिम की जरूरत नहीं पड़ेगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि इनविटेशन ‘Jio वेलकम ऑफर’ यूजर्स को अपना मौजूदा Jio सिम नही बदलना होगा। बस उसका मोबाइल 5G होना चाहिए। Jio True 5G सेवा ऑटोमैटिक अपग्रेड हो जाएगी। इसे भी पढ़ें: Jio Prepaid Plans 2022: यहां देखें पूरी लिस्ट, जानें किस रिचार्ज में मिलेगा कितना फायदा

jio offer jiofiber plans users get rs 4500 free benefits check full detail

JIO TRUE 5G की 3 बड़ी खासियतें

  1. स्टैंड-अलोन 5G: जियो के पास स्टैंड-अलोन नेटवर्क है यानी इस एडवांस 5जी नेटवर्क का 4जी नेटवर्क से कोई लेना देना नहीं है। जबकि अन्य ऑपरेटर 4जी-बेस्ड नेटवर्क लॉन्च करने की कोशिश कर रहे हैं। इसका सीधा फायदा जियो के True 5G को मिलेगा। इसमें लो लेटेंसी, बड़े पैमाने पर मशीन-टू-मशीन कम्युनिकेशन, 5G वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग जैसे शानदार फीचर्स हैं।
  2. स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मेल: 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज, 5जी स्पेक्ट्रम बैंड का सबसे बड़ा और सबसे उपयुक्त मेल, जो जियो ट्रू 5जी को अन्य ऑपरेटरों के मुकाबले बढ़त दिलाएगा। वहीं, दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण 700 मेगाहर्ट्ज लो-बैंड स्पेक्ट्रम रखने वाला जियो एकमात्र ऑपरेटर है। इससे अच्छी इनडोर कवरेज मिलती है। यूरोप, अमेरिका और यूके में इस बैंड को 5जी के लिए प्रीमियम बैंड माना जाता है।
  3. कैरियर एग्रीगेशन: कैरियर एग्रीगेशन नाम की एडवांस टेक्नोलॉजी 5जी की अलग अलग फ्रीक्वेंसी का एक मजबूत “डाटा हाईवे” बनाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here